छिंदवाडा: दीपावली पर पांढुर्णा और महाराष्ट्र के जुआरियों की चांदी है। दरअसल यहां पर वर्धा नदी के किनारे बनगांव में जुआरियों का जमघट बैठ रहा है। यही हाल आमला के जंगलों के है। सूत्रों का कहना है कि वर्धा नदी के किनारे एक बडे नेता की सहमति से ये जुआ चलाया जा रहा है। इसमें एक पुलिस अधिकारी के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस फड की पूरी जानकारी भोपाल भेजी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि जुआ फड की पूरी रिकार्डिंग भी कराई गई है। दरअसल वर्धा नदी के किनारे बैठने वाले फड पर महाराष्ट्र के करोडपति व्यापारी और बडे खिलाडी आते है। यहां पर बाकायदा भीड लगती है। एक बडे नेता को इसका कुछ हिस्सा भी जाता है। इसकी जानकारी इस नेता के पार्टी पदाधिकारियों को भी है। खबर ये भी है कि पांढुर्णा में चलने वाले इस फड को लेकर पुलिस के अधिकारी खासा मैनेजमेंट कर रहे है। यही वजह है कि इस फड पर किसी की दखलअंदाजी नहीं होती। आस पास के जिलों से बडे फड में से एक इस फड के ठिकाने सभी को मालूम है।
- जमकर बरस रहा धन
जानकारों का कहना है कि इस फड में जहां धन की जमकर बरसात हो रही है वहीं इसे चालू करने में अपनी सहमति जताने वाले नेता भी जमकर चांदी काट रहे है। पुलिस अधिकारियों पर इस फड के मामले में सवाल खडे होने लगे है। यही हाल आमला के जंगलों का भी है। जिस तरह से जुआ फड सौंसर और पांढुर्णा में चलाए जा रहे है उससे साफ हो गया है कि यहां के पुलिस अधिकारी किस तरह काम कर रहे है। बहरहाल भोपाल के पुलिस अधिकारियों को भेजी गई इस पूरी जानकारी से उम्मीद जताई जा रही है कि दीपावली के बाद कुछ स्थानीय पुलिस अफसरों पर गाज गिर सकती है।