खरीददारों की सेहत से खिलवाड कर रहा एलपीडी मॉल, एक्सपायरी डेट की सामग्री जब्त हुई तो खुली पोल, स्कीम के नाम पर हो रहा सेहत से धोखा

छिंदवाडा: शहर में बडे मॉल स्कीम के नाम पर एक्सपायरी डेट यानी सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले सामान बेच रहे है। ये खुलासा तब हुआ जब खाद्य विभाग के अधिकारियों ने स्कीम के नाम पर चल रहे एलपी डील मॉल पर छापामार कार्रवाई की। अधिकारियों के अनुसार यहां पर एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री पाई गई। इसे जब्त भी किया गया। बताया जा रहा है कि इस मॉल में जिस तरह से ये सामान बेचा जा रहा था, उससे साफ था कि लोगों की सेहत से ये मॉल खुलकर धोखा कर रहा है। हालांकि विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि इसमें कार्रवाई होगी, लेकिन जिन लोगों ने यहां से एक्सपायरी डेट का सामान खरीदा होगा वे परेशान जरुर होंगे। सूत्रों का कहना है कि मॉल में जो स्कीम दी जा रही है उसमें कहीं न कहीं समझौता किया जा रहा है। हो सकता है कि ये समझोता आपकी सेहत पर भारी पड जाए। यही वजह है कि खाद्य विभाग के अफसर लगातार छापामारी कर रहे है। ऐसे में स्कीम लेकर खरीदी करना नुकसानवाला साबित हो सकता है। यदि इसमें आप पांच सौ रुपए बचाते है तो हो सकता है कि आगे चिकित्सक को पांच हजार रुपए देने पड जाए। चिकित्सकों से जब हमने इस मामले में चर्चा की तो उन्होने बताया कि एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री लीवर से लेकर किडनी तक को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में इस तरह की सामग्री जहां बेची जा रही है वहां पर जाना भी खतरनाक हो सकता है। आप इस सामग्री का जरा भी सेवन करके अपने जीवन को खतरे में डाल रहे है। बहरहाल खाद्य विभाग ने जिस तरह से एलपी डील में बेची जा रही सामग्री को जब्त किया है उसी तरह अन्य प्रतिष्ठानों की जांच भी विभाग के अधिकारी लगातार कर रहे है।