छिंदवाडा: शहर से लगे ग्राम लिंगा में जुआ फड कौन चला रहा है, ये ऐसा सवाल है जिसका जवाब शहर के तकरीबन प्रत्येक जुआरियों के पास है। नहीं है तो केवल लिंगा और उमरानाला पुलिस के पास। पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ कहना नहीं चाहते, दरअसल खबर ये है कि इस फड को सौंसर के एक राजनेता का संरक्षण है जो पुलिस में भी दखल रखता है। हैरानी वाली बात ये है कि इसकी जानकारी पुलिस को है लेकिन इस फड पर हाथ डालने से पुलिस कतरा रही है। खबर तो ये भी है कि दीपावली के पहले धनतेरस और उसके बाद पांच दिनो तक यहां पर बडे दांव लगाए जाऐंगे। यहां पर आस पास के खिलाडी बडी संख्या में पहुंचेगे, इसकी तैयारी भी की जा चुकी है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस के कुछ कर्मचारियों को मैनेज करने का दौर भी चल रहा है। बहरहाल लिंगा का जुंआ इन दिनों खास चर्चाओं में है। इसके अलावा शहर और जिले में चल रहे जुआ फडों की जानकारी भी लगातार सामने आ रही है। पुलिस का खुफिया तंत्र या तो नाकाम हो रहा है या फिर इस फड को जमाने के लिए पुलिस की मौन स्वीक्रती है। पुलिस के अधिकारी इस मामले में संदेह के घेरे में आ रहे है। यदि यही स्थिति रही तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले समय में लगभग हर क्षेत्र में जुआ फड संचालन किए जाऐंगे।
- कुंडीपुरा में गग्गू,सिलवानी में अजय और कोतवाली में राजा और तरुण की जोडी की चर्चा
शहर और आस पास के इलाकों में जिस तरह से जुआ फड चल रहे है उसकी जानकारी धीरे धीरे निकलकर सामने आने लगी है। बताया जा रहा है कि कुंडीपुरा में गग्गू का जुआ फड चर्चाओं में है। इसके अलावा सिलेवानी में अजय और कोतवाली में राजा और तरुण की जोडी पुलिस के लिए बडा सिरदर्द बन रही है। हालांकि इन इलाकों के सूत्रों का कहना है कि सब कुछ मैनेज है। जिस तरह से ये फड चल रहे है उससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इन फड संचालकों को पुलिस के अधिकारियों की हरी झंडी हो। हालांकि मामले में पुलिस के अधिकारी खामोश है। दीपावली पर जुआ फड को लेकर पुलिस हमेशा विशेष सतर्कता बरतती है लेकिन ये पहला अवसर है जब इन इलाकों में खुलकर फड चलाए जा रहे है। दीपावली पर पुलिस इन फडों को लेकर कितनी गंभीर होगी आने वाले समय में साफ हो जाएगा।