छिंदवाडा: विधानसभा चुनाव नजदीक है। दोनों राजनीतिक दल रुठों को मनाने में लगे है ताकि उन्हें किसी तरह का नुकसान न हो, बावजूद इसके भाजपा में गुटबाजी मैदान में आने लगी है। पोस्टरों में इस गुटबाजी का नजारा साफ दिखाई देने लगा है। हाल ही में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह के जन्म दिन को लेकर पूरे शहर में पोस्टर लगाए गए, अखबारों में विज्ञापन भी दिए गए लेकिन इन पोस्टरों और विज्ञापनों से भाजपा जिलाध्यक्ष को गायब कर दिया गया। ऐसा क्यों हुआ, इस सवाल का जवाब किसी ने नहीं छिपा है, पूर्व में भाजपा जिलाध्यक्ष समर्थकों ने भी कुछ ऐसा ही किया था, बस उसी का जवाब अब पूर्व मंत्री के समर्थक दे रहे है। इन हालातों से साफ है कि भाजपा छिंदवाडा में किस तरह से गुटबाजी की शिकार हो गई है। सूत्रों की मानें तो इस जन्म दिन को बडे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर लिया जा रहा है। पूर्व मंत्री के समर्थक उनके जन्म दिन पर बडी संख्या में जुटने की तैयारी कर रहे है। हालांकि आज होने वाले इस आयोजन में संख्या कितनी रही इसपर आंकलन होगा, लेकिन बताया जा रहा है कि चौरई समेत पूरे जिले के नेताओं और कार्यकर्ताओं को यहां आमंत्रित किया गया है, ताकि पूर्व मंत्री का जलवा नजर आ सकें।
- कई बार नजर आ चुकी गुटबाजी
भाजपा के समय समय पर होने वाले आयोजनों पर नजर डाले तो इस तरह की गुटबाजी कई बार दिखाई दी है, देश के ग्रह मंत्री अमित शाह के आगमन में तो जिला भाजपा अध्यक्ष के समर्थकों ने पूरे शहर को पोस्टरों से पाट दिया था लेकिन कहीं भी पूर्व मंत्री और उनके समर्थकों को जगह नहीं दी गई थी। इसके पहले पूर्व मंत्री के कट्टर समर्थक ने भी अपना जन्म दिन पूरे जोर शोर से मनाया था जिसमें जिला भाजपा अध्यक्ष को तबज्जो देना उचित नहीं समझा गया। हालांकि इन मामलों में दोनों ही पक्षों के अपने अपने तर्क रहे है लेकिन लोग साफ समझ रहे है, कि मामला आखिर है क्या?