छिंदवाडा: भाजपा नेता और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शेषराव यादव के एक बयान ने भाजपा संगठन में खलबली मचाकर रख दी है। ये बयान क्यों दिया ये अलग बात है लेकिन बयानों से ये साफ हो गया कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। मामला ये है कि हाल ही में भाजपा के एक जिला मंत्री ने विद्याभूमि पब्लिक स्कूल को आडे हाथों लिया और आरोप जड दिए कि यहां तानाशाही चलती है और बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता। फीस न अदा करने वाले बच्चों को धूप में घंटो खडा रखा जाता है और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। इसके बाद शुरु हुआ स्कूल परिसर में आंदोलन का दौर। धरना भी दिया गया लेकिन सब कुछ कुछ देर बाद शांत हो गया। बाद में जब भाजपा नेता शेषराव यादव से चर्चा हुई तो वे आवेश में आ गए। बोल पडें कि जो लोग ये सब कर रहे है वे गुंडे तत्व है। उनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज है, लेकिन वे भाजपा के पदाधिकारी है। कांग्रेस नेता कभी ऐसा नहीं करते। भाजपा के नेता गुंडई करने लगे है। यादव जी के इन बयानों से साफ हो गया कि भाजपा संगठन में कैसे नेताओं को जगह दी गई है। इस बयान को लेकर हलचल तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि मामला उपर तक जाएगा। आपको बता दें की पहले ही एक जिला मंत्री भाजपा छोडकर कांग्रेस में जा चुका है और एक जिला मंत्री को यादवजी ने निशाने पर ले लिया है। बहरहाल इन बयानों के बाद कांग्रेस में भी हलचल तेज हो गई है और इसे भुनाने के लिए तैयारियां की जा रही है। कहा जा रहा है कि भाजपा संगठन में बने इन हालातों को लेकर कुछ नेताओं ने आलाकमान को शिकायत की है।