छिंदवाड़ा। प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में आयोजित रोजगार मेले का सांसद बंटी विवेक साहू ने शुभारंभ किया इस अवसर पर सांसद श्री साहू ने अपने उदबोधन में कहा कि युवा संकल्प के प्रति समर्पित रहें तभी उन्हें सफलता मिलेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा हैं। सांसद ने युवाओं से कहा कि ईश्वर ने आपको सब कुछ दिया हैं। अच्छा शरीर है, उसका सदउपयोग करें। उन्होंने उदाहरण देते हुये कहा कि पी.जी.कॉलेज प्रागंण में ही दिव्यांग शिविर लगा है वहां जाकर देखे कि कैसे दिव्यांग चुनौती भरा जीवन जी रहे हैं। उनसे हमें कुछ सीखने को मिलेगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। यह बजट में भी देखने को मिला है। हमारी सरकार ने रोजगार कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से 4.1 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा। रोजगार कौशल प्रशिक्षण के लिए 2 लाख करोड़ रूपये खर्च होंगे। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि देश में हमे ऐसा प्रधानमंत्री का नेतृत्व मिला हैं। जो युवाओ के सपनों को पंख लगाना चाहते हैं। और निश्चित ही विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प पूरा होगा। रोजगार मेले में 2000 हजार युवाओं ने पंजीयन कराया था। मेले में चार प्रायवेट बैंक, आटो मोबाईल, मेडिकल हेल्थकेयर, इंडस्ट्रीज, बीमा कॉल सेंटर, सेल्स सेक्टर सहित विभिन्न सेक्टर की 20 कम्पनियां शामिल हुईं।
कार्यक्रम में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव, महापौर विक्रम अहके, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल, विजय पांडे, अरविंद राजपूत, पी.जी.कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भरत घई, मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित थे।