- अचानक सक्रिय हुए चंद्रभान बदलेंगे भाजपा के समीकरण
- कैसे माने लंबे समय से नाराज नेताजी
- दूसरे गुट में हलचल हुई तेज
छिंदवाडा: भाजपा के पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान के जल्दी ही सक्रिय होने के संकेत मिल रहे है। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए उन्हें भोपाल से कह दिया गया है। वे धीरे धीरे कार्ययोजना के अनुरुप सक्रियता दिखाऐंगे। लेकिन उनकी सक्रियता कहीं न कहीं संगठन के कुछ नेताओं को नागवार गुजर सकती है। सूत्रों की मानें तो हाल ही में एक भाजपा नेता के कांग्रेस में चले जाने से आलाकमान खफा है और इस मामले में नेताओं ने चौधरी चंद्रभान से भी चर्चा की है। बताया जा रहा है कि संगठन के एक नेता को इस मामले में फटकार भी पडी है। हालांकि भाजपा का कोई नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वैसे भाजपा की राजनीति गतिविधियों पर नजर डाले तो जबसे जिला संगठन में नए पदाधिकारियों की ताजपोशी हुई है चौधरी चंद्रभान मानों कोप भवन में चले गए हो। वे न तो कोई सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आ रहे है और नही किसी तरह से सक्रिय है। उनके समर्थक भी संगठन से दूरी बनाए हुए है। चंद्रभान के सक्रिय होने से उनके समर्थक भी मैदान में नजर आएंगे। आगे क्या होगा अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन यह तय है कि यदि चंद्रभान की सक्रियता बढी तो भाजपा के दूसरे धडे की राजनीति में नया भूचाल आ सकता है। इसका असर राजनीति पर कितना होगा आने वाले समय में ही नजर आएगा।