- कांग्रेस ने बनाई सूची
- भाजपा के साझेदार नेताओं पर पार्टी की नजरें
- कमलनाथ करेंगे वरिष्ठ नेताओं से चर्चा
छिंदवाडा: जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा होने वाला है। आगामी 18 अगस्त को उनका आगमन तय बताया जा रहा है, इसको लेकर कांग्रेस के नेता खासे सतर्क है। दरअसल कुछ दिनों से यह चर्चा जमकर जोर पकड रही है कि कांग्रेस के कुछ चेहरे सिंधिया के सामने भाजपा में जा सकते है। बस इसी चर्चा को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस नेताओं ने पतासाजी शुरु कर दी है। अब ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर वे कौन हो सकते है जो सिंधिया के संपर्क में है और उनकी अप्रत्यक्ष रुप से मदद कर रहे है। बताया जा रहा है कि पार्टी में ही कुछ जयचंद ऐसे है जो भाजपा नेताओं से संपर्क में है और उन्हें इस बात की जानकारी दी जा रही है कि कौन कांग्रेस से खफा है और कौन भाजपा में जा सकता है। बस इसी आधार पर भाजपा के नेता कवायद कर रहे है। उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस बात की खोज खबर तेज कर दी है कि जयचंद आखिर है कौन? खबर है कि कुछ संदिग्धों की सूची भी बनाई गई है। यह बात 12 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आने पर उनके सामने रखी जाएगी। इस सूची में कौन कौन है इसकी खबर फिलहाल नहीं है लेकिन कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सब कुछ ठीक है और सिंधिया के आने का काेई फर्क उनकी पार्टी पर नहीं पडेगा।
- ठेकेदारी में साझेदार हो सकते है संदिग्ध
सूत्र बतातें है कि कांग्रेस के कुछ नेता इन दिनों भाजपा नेताओं के साथ ठेकेदारी सहित अन्य व्यवसाय में साझेदार है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी इस बात की खबर है। इन नेताओं पर खास तौर पर नजर रखी जा रही है। कहा ये भी जा रहा है कि ये नेता व्यवसाय के लिए कहीं न कहीं भाजपा के मददगार साबित हो रहे है। इनमें कौन कौन से नेता शामिल है आने वाले समय में साफ हो जाएगा।