छिंदवाडा: विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी। इस नई टीम में छिंदवाडा से कई चेहरों को जगह मिली। जिन चेहरों को स्थान दिया गया उससे कई तरह के संकेत सामने आए है। ये माना जा रहा है कि आने वाला समय कांग्रेस की दूसरी पंक्ति का होगा। कहा जा रहा है कि संगठन को मजबूत करने के लिए इस तरह की कार्यकारिणी बनाई गई है। पूर्व में कमलनाथ बैठक और सभाओ में संगठन को मजबूत करने की बात कहते रहे है, इसी के चलते उन्होने अपनी टीम में अनुभवी चेहरो को स्थान दिया है। कमलनाथ मानते है कि मैदानी तौर पर कांग्रेस को इन चेहरों का लाभ मिलेगा। कमलनाथ यहां पर एक संकेत और दे गए कि संगठन में शामिल हुए नेताओं के सामने अब चुनाव लडने के बजाए जिताने की जवाबदारी होगी, मतलब संगठन के ये पदाधिकारी दावेदारी नहीं कर पाऐंगे। ये पदाधिकारी न केवल रणनीति बनाने में अहम भूमिका अदा करेंगे बल्कि कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए मैदान में भी नजर आऐंगे। हालांकि ये अभी कयास है, आगे परिस्थिति क्या होगी और किसे प्रत्याशी बनाया जाएगा कहना मुश्किल है।
- नकुलनाथ की मंशा पर मुहर
सांसद नकुलनाथ शुरु से ही युवा चेहरों पर भरोसा जताते चले आ रहे है। उनकी कार्यशैली से भी ये नजर आता रहा है कि कहीं न कहीं वे कांग्रेस की दूसरी पंक्ति को आगे लाना चाहते है। साथ ही वरिष्ठों के अनुभव का लाभ लेने की मंशा रखते है। टीम कमलनाथ को देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें नकुलनाथ की मंशा पर मुहर लगाई गई है। सूत्रों का कहना है कि गंगा तिवारी, दीपक सक्सेना, विश्वनाथ ओकटे और जतन उईके ये चेहरे वरिष्ठों की श्रेणी में आते है, कहीं न कहीं लंबे समय से विधानसभा चुनाव के दौरान इन नेताओं की दावेदारी सामने आती रही है लेकिन इस बार ऐसा नजर नहीं आएगा। इन चेहरों को संगठन स्तर पर काम करना होगा। सूत्रों का कहना है कि नकुलनाथ ने छिंदवाडा से संगठन में लिए गए इन नेताओं के नामों पर सहमति जता दी थी। बहरहाल इन चेहरों के शामिल होने से विधानसभा चुनाव में अलग अलग क्षेत्रों से कांग्रेस का प्रत्याशी कौन हो सकता है ये तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है।