चंद्रभान ने दिखाई ताकत, दिया संकेत हमसे न टकराना, भाजपा में क्यों लगी आग, अफसर हुए परेशान

  • कलेक्टर एसपी से मिले वरिष्ठ नेता
  • अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने की रखी मांग
  • संगठन का कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं

छिंदवाडा: जिला भाजपा में इन दिनों मानों आग लगी हुई है। संगठन और वरिष्ठ नेताओं के बीच की खाई मानों बढती जा रही है। इसकी एक बानगी आज नजर आई जब वरिष्ठ नेताओं के एक समूह ने कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की। हैरान करने वाली बात यह रही की इस समूह के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष नजर नहीं आए। जबकि अक्सर ये देखा गया है कि भाजपा के इस तरह के प्रतिनिधिमंडल की प्रशासनिक मुलाकात के दौरान संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहते है, लेकिन ये परंपरा आज टूट गई। अचानक वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुई इस बैठक को लेकर भाजपा नेताओं के बीच आज चर्चाओ का माहौल बना रहा। सूत्र बताते है कि भाजपा में इन दिनों शीत युद्ध जारी है। संगठन से कुछ वरिष्ठ नेता नाखुश है और वे अपनी अलग लाईन तैयार कर रहे है। सूत्रों की मानें तो उधर संगठन के नेता भी अपनी लाईन बडी करने की तैयारी कर रहे है। इस बात की जानकारी आलाकमान को भी है। सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ नेताओं ने अचानक जो मोर्चा संभाला है उसके पीछे कई कारण है। इनमें जिले में रेत और अन्य अपराधिक गतिविधियों को रोकना मुख्य रुप से शामिल है। इन नेताओं ने साफ तौर पर संकेत दिए कि यदि जिले के हालात नहीं सुधरे तो वे आगामी दिनों में सीधे सीएम से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे।

  • क्यों नहीं शामिल हुए नाना

उधर इन नेताओं के साथ सौंसर के पूर्व विधायक नाना मोहोड के भी शामिल होने की खबर थी लेकिन उनकी गैरमौजूदगी गई सवाल खडे कर गई। बताया जा रहा है कि इन दिनों नाना मोहोड और संगठन के नेताओं के बीच रिश्ते बेहतर है। यही वजह है कि नाना मोहोड इसमें शामिल नहीं हुए। हालांकि इस मामले में  नाना मोहोड से चर्चा नहीं हो पाई। सूत्रों ने बताया कि भाजपा में चल रही इस तरह की उथल पुथल से राजनीतिक माहौल गरमा गया है और ऐसे में आने वाले समय में गुटबाजी सतह पर आ जाए इससे इंकार नहीं किया जा सकता।