एनएसयूआई ने विरोध किया तो करारा जवाब देंगे युवा मोर्चा के नेता

  • कांग्रेस के नेताओं को भाजयुमों ने आडे हाथों लिया
  • विरोध की राजनीति करना गलत
  • विरोध हुआ तो उसका जवाब भी मिलेगा
    छिंदवाडा: एनएसयूआई द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध की चेतावनी को लेकर युवा मोर्चा ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर दी है। युवा मोर्चा के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया में साफ किया कि यदि इस तरह की राजनीति हुई तो वे जवाब देने को तैयार है। युवा मोर्चा के नेताओं ने कांग्रेस को आडे हाथों लेते हुए कहा कि विरोध की राजनीति करना गलत है। सिंधिया के दौरे से कांग्रेस के नेता डरे हुए है। उन्हें अपना काम करना चाहिए न की विरोध। युवा मोर्चा ने कहा कि यदि इस तरह से विरोध किया गया तो इसका प्रत्युत्तर भी दिया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को चाहिए की वे युवा ओं को समझाईश दें। युवा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सिंधिया पहले कांग्रेस में थे अब भाजपा में आ गए है, इससे कांग्रेस बेहद परेशान है और इस तरह के कदम उसके युवा नेता उठा रहे है। युवा नेताओं को अपने दायरे में रहना चाहिए, नहीं तो यह परंपरा आने वाले समय में उनके लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकती है।