- अन्न उत्सव में उपेक्षा को लेकर नाराज कांग्रेसी
- अफसरों को लिया निशाने पर
छिंदवाडा: कांग्रेस अधिकारियों के रवैये से परेशान है। जो कभी कांग्रेस के नेताओं के खास हुआ करते थे वे अब आंखे तरेरने लगे है। अन्न उत्सव में भी यही नजारा दिखाई दिया। कांग्रेस ने अधिकारियों को चेता दिया कि हमको यदि भुलाने की कोशिश की तो महंगा पडेगा। दरअसल अन्न उत्सव में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा को लेकर नेताओं में खासी नाराजी देखने को मिली। हर कहीं कांग्रेस के नेता प्रशासनिक अफसरों को कोसते नजर आए। अधिकारियों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। दरअसल कांग्रेस ने हाल ही में इस मामले को लेकन ज्ञापन सौंपा था, इसके बाद आदेश जारी किए गए कि अन्न उत्सव में सतर्कता समिति के अध्यक्षों को शामिल किया जाए। लेकिन कांग्रेस ने खुलकर आरोप लगा दिया कि इस आदेश का कहीं कोई पालन नहीं किया गया। अधिकारियों ने केवल दबाव में इस तरह के आदेश निकाल दिए। कांग्रेस नेताओं ने यहां तक कह डाला कि अधिकारी खुद राजनीति में लिप्त हो गए है। हालांकि कांग्रेस नेताओं ने इस बात को जरुर स्वीकारा कि सौंसर में सब कुछ सही चला लेकिन अन्य ब्लॉकों में केवल भाजपा नेताओं को अधिकारियों ने आमंत्रित किया। ऐसे में कांग्रेस के नेता अब अफसरों को निशाना बना रहे है।
- इधर कुंआ उधर खाई
इन हालातों में अफसरों के सामने इधर कुंआ उधर खाई वाले हालात बन गए है। यदि उन्होने सत्ता पक्ष के नेताओं की न सुनी तो उनपर गाज गिर सकती है और यदि वे कांग्रेस नेताओं की उपेक्षा करते है तो आने वाले समय में उनके लिए दिक्कतें पेश आ सकती है। ऐसे हालातों में अफसर भी परेशान है। दरअसल छिंदवाडा जिला दूसरे जिलों की तुलना में अपना अलग स्थान रखता है और यहां पर अफसरों के सामने कई तरह की चुनौतियां होती है। बहरहाल कांग्रेस की नाराजगी को झेल रहे इन अफसरों को उम्मीद है कि आने वाले समय में सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन कांग्रेस के नेता कितना मानेंगे यह आगे ही तय होगा।