भोपाल: इन दिनों प्रदेश के एक नेताजी चर्चाओं में है। दरअसल टीकाकरण को लेकर दिए गए बयान से ये चर्चाओं में है। नेताजी का नाम संजय पाठक बताया जा रहा है। दरअसल एक सभा के दौरान पाठकजी इतने उत्साहित हो गए की बयान देते समय जगह का भी ख्याल नहीं रखा। यही वजह है कि उनके जाने के बाद चर्चाएं गर्मा गई। दरअसल मामला था टीकाकरण को लेकर दिए गए बयान का। नेताजी कह रहे थे कि टीकाकरण से घबराने की आवश्यकता नहीं। पहले भ्रम फैलाया गया कि टीका लगाने से लोग नपुंसक हो रहे है। मुझे भी डर लग रहा था, लेकिन मैने टीका लगवा लिया। तीन चार दिनों तक टेस्ट किया, सब कुछ ठीक था। आप भी टीका लगवाईए। टीकाकरण को लेकर भ्रांति दूर करने जा रहे नेताजी क्या बोल गए समझ ही नहीं पाए। जब लोगों को बात समझ आई तो लोग हैरान थे, पता नहीं ये बयान क्यों दिया गया। अब नेताजी के समर्थक कह रहे है कि उन्होने गलत बयानी नहीं की बल्कि लोगों के मन से डर दूर करने के लिए ऐसा कहा है। कहना गलत था या सही, इसका आंकलन आपको करना है। हम तो सिर्फ खबर आप तक पहुंचा रहे है।