भोपाल: यदि झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई हुई तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। भाजपा के विधायक ने अपनी ही सरकार को ये चेतावनी देकर उसकी मुहिम पर ब्रेक लगाने की कोशिश शुरु कर दी। दरअसल मामला बालाघाट का है। लांजी के भाजपा विधायक राजकुमार कर्राहे ने बिना डिग्री वाले चिकित्सकों को क्लीन चिट देते हुए सरकारी मुहिम में शामिल अधिकारियों को खुले मंच से चेतावनी दी है। उन्होने कहा है कि यदि इनपर कार्रवाई की गई तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा, इसके नतीजे भी भुगतने होंगे। विधायक कर्राहे ने ये भी कहा कि वे इस मामले में सीएम से चर्चा करेंगे और अपनी बात रखेंगे कि झोलाछाप डॉक्टराें पर कार्रवाई न हो। उन्होने ये भी कहा कि कोरोनाकाल में इनकी सेवाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। गांव गांव में ऐसे डॉक्टर सेवाऐं दे रहे है। उन्हाेने झोलाछाप डॉक्टरों को सावधानी से उपचार करने की सलाह भी दी। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने पंद्रह जुलाई को गैर मान्यता वाले डॉक्टरों और झोलाछाप लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने संबंधी आदेश जारी किया था। इस आदेश के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ था और कुछ पैथालाजिस्ट को नोटिस जारी किया गया था। साथ ही प्रशासन ने संकेत भी दिए थे कि झोलाछाप चिकित्सकों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद लांजी के विधायक कर्राहे मैदान में आ गए। उन्होने साफ कर दिया कि प्रशासन इस दिशा में फिलहाल कोई कदम न उठाए अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस चेतावनी के बाद अधिकारी सकते में है। बहरहाल विधायक की ये अजीब चेतावनी आस पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है।