छिंदवाडा: इन दिनों नागपुर मार्ग जमीन की खरीदी बिक्री को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है। हाल ही में यहां पर एक मंडी व्यापारी ने दो एकड जमीन खरीदी है। इतना ही नहीं इस व्यापारी ने पचास लाख रुपए नगद किसान को दे डाले। इस बात से किसान भी परेशान है कि वह इस नगद रकम को कैसे और कहां जमा करें। उधर नगद लेन देन की खबर इन्कम टैक्स के अधिकारियों तक पहुंच गई है। सूत्रों ने बताया कि जल्दी ही मंडी के इस व्यापारी पर इनकम टैक्स के अफसरों का शिकंजा होगा। सूत्रों का कहना है कि व्यापारी लगातार नगद रकम देने की बात भी कह रहा है। बताया जा रहा है कि यह व्यापारी ने जमीन दो करोड से ज्यादा में खरीदी है और ऐसे में नगद राशि देना व्यापारी पर संदेह जाहिर करता है। सूत्र बतातें है कि मंडी के इस व्यापारी पर कुछ दिनों से इंकम टैक्स की नजरें लगी हुई थी। फिलहाल पचास लाख की नगद राशि देकर फंसे इस व्यापारी ने जोड तोड भी शुरु कर दी है। कहा जा रहा है कि इससे संबंधित दस्तावेज भी अधिकारियों को उपलब्ध करवाए जा रहे है।
- कहां से आ रहा इतना रुपया
सूत्रों ने बताया की टैक्स के अफसर अभी इस मामले में नजरें जमाए बैठे है कि आखिर इस व्यापारी के पास इतनी बडी रकम कहां से आ रही है। लगातार नगद लेन देन करके व्यापारी अपनी राशि को एक नंबर में ला रहा है। व्यापारी के व्यापार पर संदेह बना हुआ है।