नाथ की नसीहत- मिलकर चलें, नए को जोडे, पुरानों को साथ रखें, दीपक, गंगा, विश्वनाथ पर बडी जवाबदारी

  • समन्वय बनाने के दिए निर्देश
  • पदाधिकारियों ने रखी अपनी बात

छिंदवाडा: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाडा आए और ताबडतोड कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठकें ली। बैठक का उद्देश्य समन्वय बनाने के अलावा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देना भी था। द करन होटल में हुई इस बैठक में नाथ बदले बदले से नजर आए। नाथ ने सभी पदाधिकारियों को साफ शब्दों में संदेश दे दिया कि वे नए लोगों को जोडे और पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलें। दरअसल कुछ दिनों से पुराने कार्यकर्ता और नेता इस बात की शिकायत कर रहे थे कि उन्हें तबज्जों नहीं दी जा रही है, बस इसी बात को लेकर कमलनाथ ने पदाधिकारियों को समझाईश दे दी। सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ ने यह भी साफ किया कि वे आगामी दिनों में सभी पदाधिकारियों और नेताओ के साथ बैठकर मैदानी हालातों के बारें में जानकारी लेंगे। आज हुई बैठकों में नाथ ने साफ कर दिया कि अब पदाधिकारियों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतरना होगा, समन्वय बनाकर चलना होगा। कोई नाराज न हो इसका भी पूरा ख्याल रखना होगा। पहले भी इसी तरह के निर्देश दिए जा चुके है लेकिन बावजूद इसके शिकायतें मिल रही थी। सूत्रों की मानें तो बैठकों में मौजूद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी इस बात को लेकर नाथ को आश्वस्त किया की आने वाले समय में वे बेहतर तरीके से काम करेंगे। बहरहाल आगामी दो दिनों तक कमलनाथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते रहेंगे।

  • तेजी से बदलाव अभी नहीं

सूत्र बतातें है कि कुछ पदाधिकारियों को कमलनाथ ने साफ कर दिया कि फिलहाल तेजी से बदलाव करना उचित नहीं है। पुराने साथियों को अचानक बदलना उनकी कार्यशैली का हिस्सा नहीं है। नाथ ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जो उचित होगा वह किया जाएगा। नए लोगों को भी जिम्मेदारियां दी जाएगी। इतना ही नहीं अनुभव और उत्साह दोनों का मिलन कांग्रेस को आगे बढाएगा।