- दोनों तरफ से भोजन का न्यौता
- कल रात तय होगा कौन पावरफुल
छिंदवाडा: जिले के भाजपा नेताओं को प्रभारी मंत्री कमल पटेल का इंतजार है। दरअसल कमल पटेल के आने के बाद ये तय होगा कि चौधरी चंद्रभान सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू में से किसका पलडा भारी है। इन सबके बीच आज दोपह से खाने के टेबल की पॉलिटिक्स पर चर्चाऐं गर्म हो गई। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जहां भाजपा का संगठन प्रभारी मंत्री का जोर शोर से स्वागत करने की तैयारी में है वहीं छिंदवाडा में प्रवेश करने के बाद कमल पटेल चौधरी चंद्रभान सिंह के निवास पहुंचेंगे और वहां पर दोनों भोजन करेंगे। सूत्र बतातें है कि कमल पटेल ने इसके लिए हामी भर दी है। यही वजह है कि इसकी खबर जैसे ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगी, तो चर्चाओं का बाजार गर्मा गया। उधर भाजपा संगठन के कुछ नेता इसके लिए भी जोर लगा रहे है कि प्रभारी मंत्री उनके निवास पर भोजन करें, लेकिन बताया जा रहा है कि चौधरी चंद्रभान उनके पुराने साथी होने की वजह से उन्होने चंद्रभान सिंह के यहां भोजन करने के लिए हामी भर दी है। ऐसे में आने वाले समय में समीकरण क्या होंगे, सभी की नजरें जमी हुई है।
- पावरफुल तो नहीं हो रहे चंद्रभान
सूत्रों का कहना है कि भोपाल से चौधरी चंद्रभान को हरी झंडी मिलने के बाद उन्होने रफ्तार पकडी है और ऐसे में ये कयास तेज हो गए है कि वे कहीं पावरफुल तो नहीं हो रहे। हालांकि इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन जिस तेजी से समीकरण बदल रहे उससे राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्माया हुआ है। उधर भाजपा के जिला संगठन के नेताओं में भी बेचैनी का माहौल है। खबर है कि संगठन के नेता भी अपने स्तर पर रणनीति बना रहे है। ऐसे में पावर दिखाने का गेम प्लान किसके पाले में जाएगा आने वाला समय ही तय करेगा।