छिंदवाडा: भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने आज दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। आयोजन में प्रदेश के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने शिरकत की लेकिन पूर्व विधायकों के मामले में केवल एक ही नेताजी नजर आए। नाना मोहोड को छोडकर शेष पूर्व विधायकों की अनुपस्थिति आयोजन स्थल पर चर्चा का विषय बनी रही। पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा के कुछ नेता इसलिए खफा थे क्योंकि उन्हे कार्यक्रम पूरी तरह व्यक्तिगत नजर आने लगा था। जो कार्ड छापे गए उसमें भी पार्टी के स्थान पर अध्यक्ष का नाम दिया गया। इसको लेकर इन नेताओं ने किनारा कर लिया और उन्होने उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। सूत्रों का कहना है कि इस आयोजन में पूरे जिले से कार्यकर्ताओं के आमंत्रण की बात कही जा रही थी, लेकिन वरिष्ठों की गैरमौजूदगी ने साफ कर दिया कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
- नाना और चौरे नजर आए खिंचे खिंचे
जिस स्थान पर पार्टी चल रही थी वहां बने मंच पर सौंसर के पूर्व विधायक नाना भाउ मोहोड और भाजपा नेता अजय चौरे भी नजर आए, लेकिन एक बात जो देखने को मिली वह ये थी कि दोनों के मिजाज अलग अलग नजर आ रहे थे। भाजपा के कार्यकर्ता भी इस बात की चर्चा करते नजर आए। सूत्रों का कहना है कि सौंसर में ये समीकरण लंबे समय से बन रहे है और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों की दावेदारी की संभावनाएं सामने आ रही है, माना जा रहा है कि मंच पर बनी इस तरह की स्थिति के लिए ये बडा कारण हो सकता है।
- बिजली ने दिया धोखा
दीपावली मिलन समारोह में एक समय ऐसा भी आया कि कुछ समय के लिए अचानक बिजली चली गई। इस दौरान मंत्रीजी की प्रेस कान्फ्रेंस चल रही थी। सभी हैरान थे आखिर इस दिन अचानक बिजली चले जाने के मायने क्या। नेताओं ने अधिकारियों को फोन लगाया और बाद में बिजली आई। खैर, जो भी हुआ ये जरुर साफ हो गया कि बिजली भी अब नेताओं को धोखा देने लगी है।