छिंदवाडा: देश के ख्यातिप्राप्त पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन छिंदवाडा के सिमरिया हनुमान मंदिर में होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक दिन दिव्य दरबार भी सजाऐंगे जिसमें परेशान भक्तों की पर्चियां निकलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान भी होगा। उनके आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है। सिमरिया में न केवल बरसात के अंदेशे को देखकर पंडाल लगाया जाएगा बल्कि नीचे पानी से गंदगी न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसको लेकर स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ लगातार तैयारियों को लेकर जिम्मेदार पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे है। बताया जा रहा है कि इस आयोजन में लाखों लोगों के आगमन की संभावना को देखते हुए ये तैयारियां की जा रही है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की टीम भी यहां पर आ चुकी है जो लगातार तैयारियों को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों से बातचीत कर रही है।
- राजनीति नहीं धार्मिक है आयोजन
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस आयोजन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ का मानना है कि ये राजनीतिक आयोजन नहीं है, ये पूरी तरह धार्मिक है। इसको लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। सभी को रामकथा का लाभ मिलें और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन हो इसको लेकर यह आयोजन किया गया है। इसमें सभी को आमंत्रित किया गया है। तमाम सामाजिक, धार्मिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिमरिया में हनुमानजी का भव्य मंदिर बनवाया है, वे समय समय पर यहां पूजा अर्चना भी करते रहते है। सांसद नकुलनाथ का मानना है कि इस आयोजन से जिले के लोगों को अध्यात्मिक लाभ के साथ साथ अपनी समस्याओं की अर्जी लगाने का मौका भी मिलेगा। क्योंकि जिले के लोग अक्सर पंडित शास्त्री को सुनने और उनके पास तक अपनी समस्याएं रखने के लिए दूर दूर जाते थे, लेकिन अब यहीं वे ये लाभ ले सकेंगे।