इशारों को अगर समझो, प्रहलाद पटेल की बातों ने किसे मजबूती दी? फिर रेस हुई तेज, दौड में कौन निकल रहा आगे?

छिंदवाडा। हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का दौरा कार्यक्रम बना, भरपूर स्वागत सत्कार भी हुआ, प्रेस कान्फ्रेंस रखी गई, लेकिन जो कुछ देखने को और सुनने में आया, लगा कि किसी को मजबूती देना चाहते है पटेल। जानकार सूत्रों की मानें तो प्रहलाद पटेल ने प्रेस कान्फ्रेंस में एक ऐसा वाक्य बोल दिया जिसके कई अर्थ निकाले जा रहे है। कुछ कह रहे है कि ये कांग्रेस के लिए है तो कुछ ने कहा इशारा साफ है कि एक पक्ष को मजबूत कर गए पटैल। अब हम आपको बतातें है कि प्रहलाद पटेल ने ऐसा क्या कह दिया जिससे ये हलचल मची। उन्होने कहा कि उनके आने से जिनको तकलीफ होती थी उनके अब दिन गए। मतलब आप समझ गए होंगे। कहते है न समझदार को इशारा काफी है। उधर प्रहलाद पटेल के बाजू में जिला भाजपा अध्यक्ष बंटी साहू भी बैठे थे। उनके इन बयानों ने बंटी साहू के समर्थकों को मजबूती दे दी। कहा जा रहा है कि प्रहलाद जी ने इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह दिया। सूत्रों का कहना है कि प्रहलाद पटेल के स्वागत में भी एक ही गुट नजर आया, जबकि दूसरा गुट नदारत था। बस यही वजह थी की चर्चाएं गर्मा गई। उधर चर्चा ये भी है कि कुछ समय पहले पं रमेश दुबे दूसरे गुट के साथ नजर आए थे लेकिन प्रहलाद जी के साथ इस बार नजर आने से ये कहा जाने लगा कि कहीं ये समीकरण कुछ और इशारा तो नहीं कर रहे। बहरहाल बंटी के मजबूत होने के चर्चे जिले में होने लगे है, उधर दूसरा गुट भी सब कुछ देख रहा है लेकिन रेस में अकेले देखने से सब कुछ नहीं होता, दौड भी लगानी पडती है साहब, फिलहाल दौड शुरु है और आगे कौन निकल रहा है आप समझदार है, इशारों को समझिए।