छिंदवाडा: नगर निकाय और पंचायत चुनाव में जीत क्या मिली कांग्रेस नेता सब कुछ भुला बैठे, कांग्रेस खेमे में गुटबाजी हावी होने लगी। इसका ताजा उदाहरण आयोजित किए जाने वाले सम्मान समारोहों में नजर आने लगा। दरअसल हाल ही में जीत के बाद नेताओं ने एक सम्मान समारोह आयोजित किया, हैरानी की बात ये रही कि इस समारोह से जिला महिला कांग्रेस को दूर रखा गया, ऐसा क्यों हुआ संगठन के नेता ही जानें लेकिन बाद में जब जिला महिला कांग्रेस ने कांग्रेस भवन में इस समारोह को आयोजित करने का निर्णय लिया, तो उसमें बडा रोडा अटका दिया गया और साफ निर्देश दे दि गए कि सभी मिलकर इस समारोह को करेंगे। इसके चलते एक मैसेज आया कि इसे स्थगित किया जा रहा है। सभी समझ गए कि मामला गडबड है। कुछ ही दिनों में शहर कांग्रेस सम्मान समारोह की घोषणा करती है और उसमें भी जिला महिला कांग्रेस को गायब कर दिया जाता है। फिर आयोजन के दो दिन पहले एक मैसेज आता है कि इसे भी स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेसी हैरान है कि आखिर ये हो क्या रहा है। सम्मान का मुहुर्त क्यों नहीं निकल पा रहा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस समय सम्मान की होड में गुटबाजी चरम पर पहुंच गई है और इसकी पूरी खबर आलाकमान को है। बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर सांसद नकुलनाथ ने नाराजी जताई है। सूत्रों का कहना है कि यह बडी वजह है कि इस सम्मान समारोह को स्थगित किया गया है। अब ये सम्मान समारोह आने वाले समय में किए जाने की बात सामने आ रही है।
- नाराज हुए नाथ के रडार पर दो नेता
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सांसद नकुलनाथ कांग्रेस के दो नेताओं पर नाराज है। ये नेताजी कौन है आने वाले समय में साफ होगा। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसमें शहर से जुडे एक पदाधिकारी का नाम सामने आया है जिन्होने सम्मान समारोह के आमंत्रण के लिए डाले गए मैसेज में जिला महिला कांग्रेस का जिक्र तक नहीं किया था। इसके अलावा एक और नेताजी का नाम भी सामने आया है। जानकारों का कहना है कि सांसद नकुलनाथ आगामी डेढ साल में होने वाले चुनावों को लेकर बेहद गंभीर और सतर्क है और इस तरह की कोई गुटबाजी को बढावा देना नहीं चाहते यही वजह है कि उन्होने वरिष्ठों को सभी को साथ लेकर चलने के लिए कहा है और साफ कर दिया है कि गुटबाजी को हवा देने वालों केा बख्शा नहीं जाएगा।