भोपाल: इंदौर में आयोजित क्षेत्रिय कर्मचारी राज्य बीमा की रीजलन बैठक में पहुंचे प्रदेश के केबीनेट मंत्री प्रहलाद पटेल आज उस समय नाराज हो गए जब उनके सामने रखे गए दस्तावेज आधे अधूरे नजर आए। श्री पटेल ने पहले तो दस्तावेजाे को देखा औश्र बाद में उन्होने वहां मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। श्री पटेल ने कहा कि ये क्या मजाक बना रखा है। बैठक में ऐसा नहीं होना चाहिए। तमाशा बना रखा है बैठक को। हम भी भारत सरकार से आए है। हमको ज्ञान देने की आवश्यकता नहीं है। श्री पटेल के इन तेवरों को देखकर वहां मौजूद अधिकारी सकते में आ गए। हालांकि बाद में अधिकारियों ने श्री पटेल को स्पष्टीकरण दिया। अधिकारियों के स्पष्टीकरण को सुनने के बाद केबिनेट मंत्री ने कहा कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए। बैठक में पूरी तैयारी के साथ आना चाहिए। दस्तावेजों को पूरा रखा जाना चाहिए। गौरतलब है कि क्षेत्रीय बैठक में श्री पटेल पहली बार शामिल हुए है। इंदौर में ही श्री पटेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि संसद में जातिगत जनगणना की बात वो पर्टीयां कर रही है जो जाति पर अधारित बातें करके अपने अस्तित्व को बनाए रखना चाहती है। इनमें क्षेत्रीय पार्टीयां शामिल है। इससे कुछ नहीं होने वाला। जब संविधान इजाजत नहीं देता तो देखने के लिए कुछ और करने के लिए कुछ और है। वही लोग जो जातिगत जन गणना कि बात करते हैं और जाति आधारित और परिवार आधारित पार्टी चल रहे हैं, ऐसे लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं तो उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए ।