छिंदवाडा: नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को लेकर भाजपा में भी विवाद गहरा रहा है। हालांकि इस मसले पर एक बार बैठक हो चुकी है लेकिन नतीजा सिफर रहा, अब पुन: इस मसले को हल करने के लिए बैठक् बुलाने का निर्णय लिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जो नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए आगे है उनमें विजय पांडे, दिवाकर सदारंग, श्रीमति संतोष राय और शिव मालवी शामिल है। हालांकि संगठन पहली बार चुनाव में जीते किसी युवा पार्षद को नेता प्रतिपक्ष बनाने के मूड में है। जानकारों का कहना है कि इस मामले ने भाजपा में एक बार फिर विवाद खडा करने का काम किया है। संगठन के नेता परेशान नजर आ रहे है। जानकार बतातें है कि भाजपा के नेता ये तय नहीं कर पा रहे है कि नेता प्रतिपक्ष के लिए कौन सा चेहरा उपयुक्त् है। इन हालातों में मामला भोपाल पहुंचाया गया है। खबर ये भी है कि भोपाल के भाजपा नेताओं ने इस बात पर नाराजी जाहिर की है कि ऐसे मामलों में उसे दखल देना पड रहा है।
- पार्षदों का समर्थन बनाएगा नेता प्रतिपक्ष
जानकारों के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने ये तय किया है कि जिसके पास पार्षदों का ज्यादा समर्थन होगा वह नेता प्रतिपक्ष बन सकता है। ऐसे में हो सकता है कि संगठन के नेता अपने अनुसार नेता प्रतिपक्ष का चयन कर लें। उधर पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह के समर्थक दिवाकर सदारंग लगातार इस मामले में अपना दावा बनाए हुए है। इन हालातों में इसका हल जल्दी निकले संभव नहीं दिखाई दे रहा है। बहरहाल नेता प्रतिपक्ष को लेकर भाजपा में चल रही गहमा गहमी लगातार बनी हुई है। नाम कब तय होगा अभी साफ नहीं है।