आ देखें जरा किसमें कितना है दम, जमकर रखना कदम मेरे साथियों

  • चुनाव को लेकर आक्रामक हुए कमलनाथ
  • भोपाल की बैठक में कार्यकर्ताओं में भरा जोश
  • हवाबाजी से दूर रहने की दी सलाह

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खंडवा के लोकसभा उपचुनाव को लेकर खासे आक्रामक है। उनका ये अंदाज देखकर बैठक् में मौजूद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता हैरान थे। कमलनाथ ने बैठक् में साफ कर दिया कि जो मैदानी होगा उसे प्रत्याशी बनाया जाएगा और जो हवाबाजी करेगा उसे सुधरना होगा। कमलनाथ के इस आक्रामक रवैये ने साफ कर दिया कि अब सभी को एक साथ मिलकर चुनाव लडना होगा। उन्होने कहा कि केवल गाडियों की भीड और लोगों को इकट्ठा करके लाने से चुनाव नहीं जीत सकते। शुरु में हम मजबूत दिखते है लेकिन जैसे जैसे समय बीतता है और मतदान नजदीक आता है हम कमजोर हो जाते है। ऐसे में हमें समझना होगा और नई रणनीति के तहत काम करना होगा। कमलनाथ ने गुटबाजी से भी दूर रहने के लिए कार्यकर्ताओं को नसीहत दी। लोकसभा चुनाव की दावेदारी को लेकर उन्होेने कहा कि सर्वे में जो कुछ निकलकर आएगा उसी आधार पर प्रत्याशी बनाया जाएगा। इसमें किसी की पसंद और नापसंद का सवाल ही नहीं उठता। उन्होने चुनाव में बूथ स्तर तक सक्रिय रहकर काम करने की जरुरत कार्यकर्ताओं को बताई। उन्होने यह भी साफ किया की इस स्तर के कार्यकर्ताओं को बाकायदा महत्व देना होगा ताकि वे उत्साहित रहें और पूरी उर्जा के साथ काम कर सकें। इस बैठक से साफ हो गया कि कमलनाथ अब आ देखें जरा किसमें कितना है दम वाले अंदाज में नजर आने लगे है।  बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक और युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी मौजूद रहे।