अंबाडा में कोयला तस्करों ने युवक को मारी गोली, राजनेता का वरदहस्त होने का आरोप, पुलिस कार्यशैली पर उठे सवाल

छिंदवाडा: जिले के कोयलांचल क्षेत्र अंबाडा में कल रात कोयलाचोरों ने एक युवक पर गोली चला दी। रात दस बजे हुए इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि विवाद उस समय हुआ जब कुछ युवक कोयला चोरी कर रहे युवकों से बहस कर बैठे। बहस के दौरान दोनों ओर से हल्की झडप हुई और कोयलाचोरी कर रहे युवकों ने गोली चला दी। इस घटना में एक युवक के पैर में गोली लगी उसे जिला अस्पताल लाया गया है। घायल युवक मोनू की मानें तो उसपर तीन फायर किए गए थे, दो से तो वह किसी तरह बच गया लेकिन एक गोली उसके पैर पर जा लगी। इस घटनाक्रम के बाद कोयला चोर भाग गए। उधर इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खडे हो रहे है। खबर है कि इस मामले में पुलिस ने दो घंटे बाद एफ आई आर दर्ज की। इतना ही नहीं घायल युवक जिस आरोपी का नाम ले रहा हे उसका उल्लेख तक एफआईआर में नहीं किया गया। उधर पुलिस इस घटना के आरोपियों का पता लगाने की बात कह रही है, मतलब साफ है कि घायल युवक की बातों पर भरोसा नहीं जताया जा रहा।

  • कौन है कोयलातस्कर

कोयलांचल के सूत्रों का कहना है कि अंबाडा में एक परिवार के युवकों पर इस तरह के आरोप लगाए जा रहा है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से ये युवक न केवल कोयला चोरी में संलग्न है बल्कि सट्टा और जुंआ का बडा कारोबार भी चलाते है। सूत्रों ने बताया की इसकी जानकारी पुलिस के स्थानीय अफसरों को है लेकिन कार्यवाही नहीं की जाती। यही वजह है कि ये युवक कोयला चोरी को बेखौफ अंजाम दे रहे है। इस मामले में ये भी कहा जा रहा है कि इन युवकों पर एक राजनेता का वरदहस्त है जिसके कारण इन्हें पुलिस कार्यवाही का भय नहीं है। बहरहाल पुलिस के अफसर इन तमाम आरोपों को सिरे से नाकार रहे है, लेकिन इस गोलीकांड ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल जरुर खडे कर दिए है।