छिंदवाडा: नगर निगम अवैध कॉलोनाईजरों की सूची जारी कर उनपर एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरु कर चुका है, लेकिन कई नाम सूची में ऐसे भी बाकी है जो इससे अछूते है। इसको लेकर निगम की कार्यशैली पर सवाल खडे हो रहे है। उधर बताया जा रहा है कि एक और सूची बनकर तैयार हो गई है, जिसे जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस सूची में शहर के नामचीन नेताओं के नाम है, जो अवैध कॉलोनाईजर के तौर पर काम कर रहे थे। करोडो की कमाई करने वाले ये सफेदपोश अब कार्रवाई की जद में आऐंगे। कहा जा रहा है कि इस सूची की सुगबुगाहट से कई सफेदपोश सक्रिय हो गए है और निगम के अफसरों से संपर्क कर रहे है। खबर ये भी है कि इन नेताओं की आड में कई कॉलोनाईजर चांदी काट रहे है। कुछ दिन पहले तो एक नेताजी अधिकारी पर जमकर भडकते भी देखे गए, खबर है कि ये नेताजी तीन अवैध कॉलोनाईजरों को बचाना चाहते थे।
- इन क्षेत्रों के नाम सामने आए
नए नाम जो सामने आ रहे है उनमें शिक्षक कॉलोनी के आास पास का इलाका, खजरी, नरसिंहपुर मार्ग और नागपुर मार्ग शामिल है। इन क्षेत्रों में दर्जनों नाम ऐसे सामने आए है जो अवैध कॉलोनाईजरों की श्रेणी में आते है। बताया जा रहा है कि यहां के क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत की थी इसके बाद निगम ने इन कॉलोनियों को शामिल किया है। अब इनपर भी एफआईआर की तैयारी की जा रही है।