छिंदवाडा: विधानसभा चुनाव में सांसद नकुलनाथ ने अपनी भूमिका लगभग तय कर ली है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि उनके दौरों में ये नजर आने लगा है। बताया जा रहा है कि नकुलनाथ इस बार युवा टीम के कप्तान की भूमिका में नजर आऐंगे। हालांकि वरिष्ठों को साधने की कमान भी उन्हीं के हाथों में होगी। सूत्रों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रदेश में सक्रिय होने की वजह से ये लाईन तय की जा रही है। जानकार बताते है कि नकुलनाथ ने पिछले चार से छै दौरों में युवाओं पर पूरा फोकस रखा है, यही वजह है कि उनके आस पास युवा टीम नजर आती है। जानकार बतातें है कि कांग्रेस में जिस दूसरी पंक्ति को लेकर अक्सर सवाल खडे किए जाते रहे है उसका जवाब सांसद नकुलनाथ अपने दौरे में दे रहे है। युवाओं का बडा समूह उनसे लगातार जुड भी रहा है। खबर है कि इसको लेकर एक विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।

  •  रोड शो पर फोकस

सांसद नकुलनाथ अपना फोकस रोड शो पर बनाए हुए है। दरअसल वे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच सीधे मिलने की चाह रखते नजर आते है। हालांकि इस मामले में कुछ लोगों की शिकायतें भी रही है, क्योंकि उनके आस पास जिले के नेताओं के चेहरे नजर आते है जिसके चलते उनसे मिलने की चाह रखने वाले ग्रामीण चूक जाते है, बताया जा रहा है कि इन शिकायतों को ध्यान में रखकर सांसद नकुलनाथ ने रोड शो का नया स्वरुप तय किया है, जो आने वाले समय में देखने को मिलेगा।

  • भाजपा भी नए प्लान की तैयारी में

उधर चुनावों को लेकर भाजपा भी नए प्लान की तैयारी में है। दरअसल पूरे जिले में नए युवाओं को जोडने के लिए तैयारी की जा रही है। इसको लेकर भाजपा न केवल यात्राओं पर फोकस कर रही है बल्कि प्रशिक्षण शिविर भी लगा रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए भोपाल और इंदौर से संगठन के पदाधिकारी छिंदवाडा आए है जो लगातार युवाओं और वरिष्ठों से संपर्क कर रहे है। बहरहाल युवाओं को रिझाने के भाजपा के ये प्रयास क्या रंग लाएंगे आने वाले समय मे साफ होगा।