छिंदवाडा: नेताजी का जन्मदिन है, वार्ड क्रमांक 42 के चुनाव भी, लेकिन उसके मायने कम है, नेताजी है तो सब कुछ है, बस इसी तर्ज पर गुलाबरा की एक टीम दो दिनों से अचानक गायब हो गई और भाजपा वालों को पूरा मौका मिल गया। बताया जा रहा है कि ये टीम नेताजी के जन्मदिन को मनाने की तैयारी में लगी थी। उन्हें होर्डिंग और बैनर की जिम्मेदारी दी गई थी। बस इसी वजह से भाजपा ने यहां पूरी ताकत लगा दी। जश्न में डूबी टीम को इससे कोई सरोकार नजर नहीं आया। भाजपाईयों ने भी उन्हें दिल से धन्यवाद दिया। ऐसे में जिन लोगों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुलनाथ ने भरोसा जताया वो लगातार मशक्कत करते नजर आए। निगम महापौर विक्रम आहके, अध्यक्ष सोनू मागो, प्रबल सक्सेना और जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी ने अंतिम दो दिनों में कोई कसर नहीं छोडी। कहा जा रहा है कि वार्ड में कांग्रेस का संगठन पूरी तरह गायब है। यहां पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष की सेहत खराब होने से वे आराम कर रहे है, जबकि दूसरे नेता जश्न की तैयारियों में लगे थे।
- ऐसे निपटा रहे एक दूसरे को
पूरे वार्ड में कांग्रेस के नेता एक दूसरे को जमकर निपटा रहे है। कांग्रेस में नेताजी के खेमे ने तो पराजय की जिम्मेदारी किसपर डाली जाए ये तक तय कर लिया। वे निगम के अध्यक्ष और महापौर के अलावा उन तमाम नेताओं को दोषी ठहराने की तैयारी कर चुके है जो पहले से ही उनके निशाने पर है। यदि चुनाव में जीत दर्ज हुई तो ये भी रणनीति बनाई गई है कि इसका सेहरा नेताजी अपने समर्थकों के सर पर बांधेंगे। इन हालातों में साफ है कि चित भी मेरी और पट भी। बहरहाल सारा मामला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के सामने पहुंच चुका है। अब वार्ड की स्थिति क्या होगी एक दो दिन में सामने आ ही जाएगा।