छिंदवाडा: भाजपा को निकाय और पंचायत चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद समीक्षा का दौर चल रहा है। एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए जा रहे है। दो दिनों से भाजपा कार्यालय में चल रही समीक्षा बैठक में काफी कुछ सामने आया है, बताया जा रहा है कि बैठक में नेताजी ने जमकर खरी खोटी सुनाई। प्रबंध कार्यसमिति के सदस्य भी इस मामले में मौन स्वीक्रति देते नजर आए। खबर है कि नेताजी ने साफ कर दिया कि गलत प्रबंधन और प्रत्याशी चयन ने पार्टी को इस कगार पर लाकर खडा कर दिया। नेताजी इतने पर ही नहीं रुके परासिया क्षेत्र में एक प्रत्याशी को चुनाव हरवाने का श्रेय तक अध्यक्ष को दे डाला। इसके लिए उन्होने बाकायदा मिसाल भी दे दी। नेताजी ने साफ कर दिया कि हार के लिए सिर्फ संगठन जिम्मेदार है। उन्होने साफ किया कि जिस तरह से प्रत्याशी चयन हुआ है वह मनमाने रवैये को साफ करता है। चालक से लेकर चरण वंदना करने वालों को प्रत्याशी बना दिया गया। नेताजी ने गुलाबरा के एक वार्ड के प्रत्याशी समेत ऐसे वार्डो के प्रत्याशियों के नाम गिना दिए जिनके लिए कोई काम करने को तैयार नहीं था। इतना ही नहीं छोटी बाजार के जिस प्रत्याशी की टिकिट बदली गई वह बेहद गलत निर्णय था, पूरा समाज विरोध में खडा हो गया। बहरहाल नेताजी के आरोपों को लेकर वहां मौजूद सदस्य भी खामोश नजर आए।

  • अध्यक्ष बोले आपको लोगों ने नहीं किया काम

पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पार्टी के अध्यक्ष की अलग राय थी। पार्टी अध्यक्ष केवल एक ही बात कहते नजर आए कि प्रत्याशी चयन सही था लेकिन आपके लोगों ने काम नहीं किया जिसके कारण ये हालात बनें। इसको लेकर नेताजी ने स्पष्ट कर दिया कि प्रत्याशी आप चुने, संगठन आप चलाएं और आरोप मुझपर लगा दें ये सही नहीं है। जितने क्षेत्रों में मेरे लोग लडे वहां पर सभी जगह जीत दर्ज हो गई, ये कैसे हुआ? बहरहाल समीक्षा का ये दौर आगे भी चलेगा। समीक्षा के अंत में क्या निकलकर आएगा आने वाले समय में साफ हो जाएगा।

  • सोशल मीडिया वार पर भडके पदाधिकारी

कल हुई समीक्षा बैठक में तो सोशल मीडिया में चल रहे वार को लेकर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भडक गए। इतना ही नहीं एक युवक को इसके लिए दोषी ठहरा दिया। उन्होने कहा कि इस वार को रोकना होगा नहीं तो पार्टी की छबि बिगड जाएगी। नेताजी ने इस मामले से अपना पल्ला झाड लिया है।