लोगों से मिलने की चिंता में सेहत दांव पर लगा बैठे थे नकुल, नाथ ने समझाया, कांग्रेस नेताओं ने भी जताई चिंता

छिंदवाडा: चिलचिलाती धूप में अपनी सेहत को खतरे में डालकर प्रचार करते नकुलनाथ कल रात अचानक बीमार हो गए, उन्हें एक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई, लेकिन उनके बीमार होने की वजह से न केवल कमलनाथ परेशान रहे बल्कि स्थानीय नेताओं को भी चिंता हो गई। बताया जा रहा है कि नकुलनाथ छिंदवाडा आते ही लोगों से मिलने ग्रामीण इलाकों में निकल पडे। उन्हें सिरदर्द के साथ साथ हल्की बेचैनी भी थी, लेकिन उन्होने इसे नजरअंदाज कर दिया। किसी नेता ने उन्हें आराम की सलाह भी दी, परंतु वे नहीं माने और दौरे पर निकल गए। जानकारों का कहना है कि दौरे के बाद जब वे वापस शिकारपुर लौटे तो चेहरा उनकी अस्वस्थता की गवाही दे रहा था लेकिन वहां मौजूद लोगों से मिलने की ललक ने उन्हें आराम करने से रोक दिया। नतीजा ये हुआ की रात में स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उन्हें लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चंद घंटे के आराम और उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हैरानी वाली बात ये है कि छुट्टी के बाद भी नकुलनाथ आगामी समय के दौरे को लेकर चर्चा करते रहे। बहरहाल नकुलनाथ की लोगों से मिलने की इस ललक को देखकर कांग्रेस के दूसरे नेता हैरानी के साथ साथ चिंता भी जाहिर कर रहे है।

  • कमलनाथ भी नहीं कर रहे परवाह

इस भीषण गर्मी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी लगातार दौरे कर रहे है। पूरे जिले में उन्होने भी कई स्थानों पर सभाएं ली है। खास बात ये है कि तेज तापमान के बावजूद लोग उनकी सभाओं में उमड रहे है। हालांकि चिकित्सकों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी इस गर्मी में सावधानी बरतने की सलाह दी है। नाथ का कहना था कि लोगों से लगातार मिलना उनकी आदत रही है और इसी के चलते मौसम के मिजाज की चिंता उन्हें नहीं होती।