छिंदवाडा: जुन्नारदेव जिला नहीं बनेगा, इसको लेकर सांसद विवेक बंटी साहू ने संकेत दिए कि उन्हें इस मामले में कोई जनकारी नहीं है। उनके वक्तव्यों से साफ हो गया कि ऐसा कुछ नहीं चल रहा। अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि जो पत्र आया है उससे ये तय कर लेना कि जिला बनाया जाएगा ठीक नहीं है। अभी इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि हाल ही में जुन्नारदेव को अलग जिला बनाने को लेकर जमकर सरगर्मी चल रही थी। एक पत्र ने पूरे मामले को हवा दी थी, इस पत्र में कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा गया था। हालांकि विधायक सुनील उईके ने मामले में साफ कर दिया था कि विधानसभा के सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री ने इससे इंकार किया है फिर ये मामला कहां से आ गया। आज एक बार फिर सांसद विवेक बंटी साहू ने पत्रकारों से चर्चा में स्पष्ट कर दिया कि मामला ऐसा नहीं है जैसा दिखाया जा रहा है। हालांकि वे इस बात पर ये जरुर कहते नजर आए कि अभी पता कर रहा हूं कि आखिर ये कैसे हो गया। बहरहाल इस बात के साफ संकेत मिल गए है कि अब छिंदवाडा अब टूटेगा नहीं। यानी सौंसर और पांढुर्णा के बाद अब जुन्नारदेव जिला बनने नहीं जा रहा है।