निगम मंडल की नियुक्ति टलने से पचौरी और सक्सेना समर्थकों को झटका, कमलेश शाह का भी मंत्री बनना अटका, भोपाल पहुंचकर पार्टी के नेताओं से करेंगे चर्चा

भोपाल: कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं को किसी भी पद के लिए लंबा इंतजार करना पड सकता है। पार्टी संगठन ने मामले को फिलहाल टाल दिया है। ऐसे में उन नेताओं के लिए ये बडा झटका है जिन्हें निगम मंडल या फिर मंत्री पद के लिए आश्वस्त किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के सुरेश पचौरी, दीपक सक्सेना और कमलेश शाह जैसे नेताओं और जनप्रतिनिधियों को पद दिए जाने की प्रतीक्षा उनके समर्थक कर रहे थे, चुनाव के नतीजे आने को समय हो गया है लेकिन अभी तक इस बात के कोई संकेत नहीं मिल पाए है कि इन्हें या तो मंत्री या फिर निगम मंडल पदों पर आसीन कर दिया जाएगा। दरअसल प्रभारी मंत्री को लेकर जिस तरह से पार्टी को कवायद करनी पड गई उसके बाद पार्टी बेहद सावधानी से कदम उठाने की तैयारी कर रही है। बताया ये भी जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक मंत्री का विभाग कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व विधायक को दिए जाने को लेकर जो विवाद सामने आया था उसको लेकर भी दिल्ली ने फिलहाल इसे रोक दिया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन्हे उपक्रत करने पर जरुर विचार किया जा रहा है लेकिन इसके लिए दो माह का इंतजार करना पडेगा।

  • भोपाल जाऐंगे दीपक सक्सेना

सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना पंद्रह अगस्त के बाद भोपाल जाऐंगे। वहां पर वे पार्टी के कुछ नेताओं से चर्चा भी करेंगे। वे भोपाल में दो दिन रह सकते है, हालांकि श्री सक्सेना की ओर से कोई बयान नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि उनके समर्थक इस बात को लेकर परेशान है कि उन्हें यदि जल्दी ही पद दे दिया जाता है तो वे अपने काम में लग जाएंगे। फिलहाल इन समर्थकों को इसके लिए लंबा इंतजार करना पडेगा। उधर अमरवाडा के विधायक कमलेश शाह ने भी इस बात के संकेत दिए है कि वे भोपाल जाकर अपनी बात भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के सामने रखेंगे। उन्हें उम्मीद है कि मामला जल्दी ही ठीक हो जाएगा।