प्रभारी मंत्रियों के प्रभार तय, ये संभालेंगे बडे जिलों के प्रभार, भोपाल से भेजी गई सूची दिल्ली ने की फाइनल, देर रात या सुबह हो जाएगी घोषणा

भोपाल: जिले के प्रभारी मंत्रियों के नाम देर रात घोषित किए जा सकते है। इसको लेकर भोपाल मे सूची लगभग तय हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में सूची फाईनल की जा रही है। इसके बाद इसे देर रात या कल सुबह जारी कर दिया जाएगा। मतलब साफ है कि पंद्रह अगस्त को झंडावंदन जिले के प्रभारी मंत्री ही करेंगे। सूत्रों की मानें तो प्रभारी मंत्री की घोषणा के बाद ही जिले में झंडावंदन की सूची जारी की जाएगी। गौरतलब है कि लंबे समय से प्रभारी मंत्रियों की सूची को लेकर चर्चाओं का माहौल बना हुआ था। भोपाल में दो से तीन बार इस मामले में संगठन और सत्ता के बीच बैठकें भी हो चुकी थी। सूत्राें का कहना है कि बडे जिलों के प्रभार को लेकर मामला फंसा हुआ था जिसे हल कर लिया गया है। अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।

  • इंदौर के प्रभारी सीएम और भोपाल के विजयवर्गीय होंगे

सूत्रों की मानें तो जिस तरह से चर्चा हुई है उसके अनुसार इंदौर का प्रभारी सीएम मोहन यादव के पास रह सकता है, जबकि भोपाल का कैलाश विजयवर्गीय सभाल सकते है। इसके अलावा राकेश शुक्ला को श्योपुर और ढिंढौरी के प्रभारी बनाए जा सकते है। हरदा का प्रभार चैतन्य कश्यप को दिए जाने की खबरें आ रही है। इसके अलावा छिंदवाडा में किसी बडे मंत्री को कमान देने की बात सामने आ रही है। जबलपुर और छिंदवाडा को लेकर सबसे अधिक समय तक चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि यहां पर वरिष्ठ मंत्री को प्रभारी बनाया जा सकता है। बहरहाल सूची देर रात या सुबह जारी कर दी जाएगी।