नगर कांग्रेस को लेकर फिर घमासान शुरु, दिल्ली पहुंचे युवा नेताओं को बदलाव की उम्मीद

  • पर्दे के पीछे शामिल है पार्टी के ही नेता
  • लगातार बढ रहा मतभेद
  • मतभेद को दूर नहीं कर पा रहे वरिष्ठ

छिंदवाडा: कांग्रेस में इन दिनों बदलाव की बयार चल रही है। जिला कांग्रेस कमेटी में बदलाव के बाद अब नगर कांग्रेस कमेटी में घमासान तेज हो गया है। वर्तमान नगर कांग्रेस अध्यक्ष को हटाए जाने की मांग को लेकर युवाओं का एक दल दिल्ली पहुंचा है। सूत्रों के अनुसार एक युवा नेता अध्यक्ष पद का दावा ठोंक रहे है और इसके लिए अपने समर्थकों को भी साथ ले गए है। खबर है कि सांसद नकुलनाथ के सामने वे अपना पक्ष रखेंगे। सूत्रों ने यह भी बताया कि बदलाव को लेकर अभी दिल्ली ने मन नहीं बनाया है। कुछ समय पहले ही नगर कांग्रेस अध्यक्ष को क्लीन चिट दी जा चुकी है, बावजूद इसके युवाओं का यह दल नगर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए दावा ठोंक रहा है। गौरतलब है कि नगर कांग्रेस के नेतृत्व में अभी एक कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में जिले के तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी भी देखी जा रहा है।

  • दो गुटों में मतभेद बनें कारण

सूत्र बताते है कि वर्तमान अध्यक्ष और दावा ठोंकने वाले नेता के गुट के बीच लंबे समय से मतभेद बने हुए है। ये मतभेद कई बार वरिष्ठ नेताओं के सामने भी पहुंचे है लेकिन दोनों को एक करने के लिए किसी ने समझाईश देने का प्रयास नहीं किया। खबर यह भी है कि इस मामले में कुछ वरिष्ठ नेता भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है। वे ही इस मामले को हवा दे रहे है। सूत्र बताते है कि एक वरिष्ठ नेता ने इन युवा नेताओं को दिल्ली जाकर अपना पक्ष रखने के लिए भी कहा है जिससे सांसद बदलाव कर सकें। बहरहाल गुटबाजी के चलते बनते बिगडते समीकरणों से साफ है कि नेताओं के बीच अभी भी मतभेद की स्थिति बनी हुई है।

  • अपने अपने समर्थक को पद दिलाने मे लगे  नेताजी

जिले के कुछ वरिष्ठ नेताओं के बीच इन दिनों ये प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है कि वे अपने समर्थक को बेहतर पद दिला दें और इसी कारण ये स्थिति निर्मित हो रही है। बताया जा रहा है कि जिले के एक नेता कुछ दिनों से वर्तमान नगर अध्यक्ष से असंतुष्ट है और ऐसे में वे इ्न्हें बदल देना चाहते है। इसी के चलते नगर कांग्रेस अध्यक्ष को बदलाव की मांग उठाई जाने लगी है। बहरहाल नेताओं की इस बढती प्रतिस्पर्धा को लेकर कार्यकर्ता असमंजस में है। सूत्रों ने बताया कि अभी दोनों ही गुट आक्रामक स्थिति में है। ऐसे में आलकमान क्या निर्णय लेगा जल्द ही पता चल जाएगा।