छिंदवाडा: नगर निगम में अध्यक्ष को हटाए जाने को लेकर जहां हलचल तेज हो गई है वही नए अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पार्षदों के बीच प्रस्ताव पर हस्ताक्षर होने के बाद से ये चर्चा तेज है। इसी के चलते कांग्रेस से भाजपा में आए पार्षदों के एक दल ने शुक्रवार की शाम एक गोपनीय बैठक की। दीपक सक्सेना के कुछ करीबी उस बैठक में मौजूद थे। बैठक में सभी पार्षदों ने एक सुर में कहा कि अध्यक्ष के नाम को लेकर वे अपनी राय रखेंगे। जो पार्षद एकत्रित थे उनकी संख्या लगभग 12 बताई जा रही है। तकरीबन दो घंटे तक ये बैठक चलती रही। उधर भाजपा का एक दूसरा गुट भी इसके लिए लामबंद हो रहा है। भाजपा के जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने साफ कर दिया कि जो नाम भोपाल से तय होगा उसपर मुहर लगा दी जाएगी। इसके लिए वे पार्षदों की राय के साथ तीन नाम का पैनल जरुर भेज देंगे। हालांकि सूत्रों ने साफ किया है कि भाजपा के वरिष्ठ पार्षद विजय पांडे के नाम को लगभग तय कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में भाजपा के लिए तमाम पार्षदों को साधना आसान नहीं नजर आ रहा है। फिलहाल अध्यक्ष पद के लिए नाम आने का इंतजार किया जा रहा है।
- मामले मे रोहना खामोश
इस पूरे मामले में दीपक सक्सेना पूरी तरह खामोश है। उन्होने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ये जरुर कहा जा रहा है कि उनके करीबियों ने पार्षदों से चर्चा के बाद साफ कर दिया है कि जो पार्षद तय करेंगे उसमें उनकी हामी होगी। अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। उधर कांग्रेस पार्षद दल ने भी एक बैठक कर अपनी रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि अभी इंतजार करना होगा। नाम आने के बाद ही सारी स्थितियां साफ होगी। बहरहाल निगम में अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर भले ही औपचारिकताओं का दौर चल रहा हाे लेकिन अंदरखाने में सब कुछ लगभग तय माना जा रहा है।