छिंदवाडा: पूरे प्रदेश में यूरिया के घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री आक्रामक है, लेकिन छिंदवाडा में क्रषि विभाग इस मामले मे केवल औपचारिकता निभाता नजर आ रहा है। हाल ही में उसने यूरिया के डीलर का लाईसेंस सस्पेंड किया है वो भी औपचारिक तौर पर। जबकि सीएम के साफ तौर पर निर्देश है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए लेकिन विभाग के अफसरों का कहना है कि आगे की कार्रवाई बाद में होगी। विभाग के अफसरों के इस ढीले रवैये के चलते यूरिया की कालाबाजारी करने वालों के हौसले बुलंद हो रहे है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सीएम के पास जानकारी भेजी गई है और हो सकता है कि जल्दी ही विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरें। सूत्रों का कहना है कि जिस डीलर का लाईसेंस सस्पेंड किया गया है वह लंबे समय से इस तरह की अनियमितताएं करता रहा है। विभाग के अफसर इस ओर जरा भी ध्यान नहीं देते। खबर ये भी है कि इस डीलर की सांठ गांठ अफसरों से है जिसके कारण अधिकारी कार्रवाई करने से बचते रहे है। उधर विभाग के प्रमुख अफसर शहर से बाहर है जिसके कारण कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने की बात विभाग के दूसरे अधिकारी कह रहे है। बहरहाल सीएम के आदेशों के बावजूद इस तरह की लचर कार्रवाई को लेकर आगे प्रशासन के आला अफसर क्या कदम उठाते है आने वाले समय में साफ हो जाएगा।