- पार्टी के अनुशासन पर उठने लगे सवाल
- तैयारी भी हो गई शुरु
- आलाकमान को कोई जानकारी नहीं
छिंदवाडा: इन दिनों भाजपा में एक खबर जो चर्चाओं में बनी हुई है वह यह है की कुछ विधानसभा सीटों से भाजपा के उम्मीदवार तय कर दिए गए। तय किसने किया, कैसे किया इसको लेकर चर्चाएं बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार उम्मीदवारों को मैदानी स्तर पर तैयारी करने के लिए भी कहा गया है लेकिन इसकी जानकारी प्रदेश स्तर पर किसी को नहीं है। बताया जा रहा है कि जिला स्तर पर ही छिंदवाडा सहित कुछ अन्य विधानसभाओं में उम्मीदवारों को लगभग तय कर दिया गया है। सूत्र बताते है कि छिंदवाडा विधानसभा से भाजपा के एक नेता को जिला स्तर पर हरी झंडी दी गई है लेकिन आगे समीकरण क्या बनेंगे कहना अभी जल्दबाजी होगी। सूत्र बताते है कि लोकसभा के लिए भी एक नाम को तय करने की बात जिला स्तर पर हो चुकी है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसके लिए प्रदेश स्तर पर न तो कोई चर्चा हुई और न ही अभी उम्मीदवारी तय करने का कोई समय है। सूत्रों ने बताया कि कुछ असंतुष्ट नेताओं ने भी इसकेा लेकर आलाकमान के पास आपत्ति दर्ज करवा दी है। इन नेताओं का कहना है कि एक गुट विशेष के नेताओं को चुनाव के लिए हामी भर देना पार्टी संगठन के अनुशासन के अनुरुप नहीं है। इसके लिए संगठन को मामला संज्ञान में लेना चाहिए। सूत्रों ने यह भी बताया कि अभी सिर्फ चेहरों को सक्रिय रहने के लिए कहा गया है साथ ही उन्हें यह आश्वासन भी दिया गया है कि प्रत्याशी के लिए उनका नाम आगे बढाया जाएगा।
- बदलेंगे छिंदवाडा के समीकरण
सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार इस बार भाजपा में छिंदवाडा से समीकरण भी बदलने वाले है। बताया जा रहा है कि हमेशा की तरह चौधरी चंद्रभान सिंह यहां से चुनाव लडे संभव नहीं नजर आ रहा है। खबर है कि वे चौरई क्षेत्र के लिए जमकर मशक्कत कर रहे है और इसके लिए उन्होने पार्टी आलाकमान से चर्चा भी कर ली है। कहा जा रहा है कि रघुवंशी बाहुल्य इलाका होने की वजह से चंद्रभान सिंह को यहां से चुनाव लडना बेहद आसान होगा और उन्होने अभी से यहां जमीन तैयार करना भी शुरु कर दिया है। यही वजह है कि वे इस बार छिंदवाडा में दखलअंदाजी नहीं करेंगे। ऐसे में पार्टी का रुख क्या होगा, आने वाले समय में ही साफ होगा।