- आलाकमान ने नजरें जमाई
- प्रभारी मंत्री से नजदीकी रंग लाई
- विभागीय अधिकारी भी चिंता में
छिंदवाडा: जिले की भाजपा में सब कुछ ठीक चल रहा हो ऐसा लगता नहीं। पिछले कुछ दिनों से भाजपा में दो गुट साफ नजर आने लगे है। दोनो गुट एक दूसरे के धुर विरोधी माने जातेे है। ऐसे में दूरियां और बढती जा रही है। हाल ही में जिला कलेक्टर कार्यालय में दिखाइ देने वाले एक नजारें ने यह स्पष्ट कर दिया कि किस गुट काे महत्व दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार एक गुट के प्रमुख नेता का लैटर पेड किसी की अनुशंसा के लिए भेजा गया था जिसे अफसर ने साफ मनाही कर दी। इतना ही नहीं आगे से इस तरह के लैटर पैड लाने के लिए भी मना कर दिया। खबस यह भी है कि इस गुट को प्रभारी मंत्री की ओर से खास तबज्जो मिल रही है और यह गुट जमकर उत्साहित है। उधर इस पूरे मामले पर आलाकमान की भी नजरें है। सूत्रों का कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब जिले की भाजपा में इस तरह की गुटबाजी सतह पर आई है। अन्न उत्सव में भी इसका नजारा साफ दिखाई दिया। जानकारों के अनुसार सभी विभागों में यह संदेश भी दिया जा चुका है कि किसे महत्व देना है और किसे नहीं। इसका नजारा आने वाले समय में भी दिखाई देता रहेगा। कहा जा रहा है कि कछुआ की गति से चलने वाले इस गुट ने जिस तरह से रफ्तार पकडी है उससे नजर आता है कि धीरे धीरे ये और ज्यादा आक्रामक होगा।
- चुनाव तो मैं ही लडूंगा
गुट विशेष के नेताजी ने यह भी संकेत दे दिया है कि चाहे जो भी कुछ कहे लेकिन चुनाव तो वे ही लडेंगे। बातों बातों में कुछ जगह वे इसका जिक्र भी कर चुके है। उनकी इस बयानबाजी ने यह तय कर दिया की आने वाला समय उनके लिए कितना बेहतर होगा। कहा जा रहा है कि यह सारे समीकरण प्रभारी मंत्री के तय होने के बाद अचानक बदल गए और लंबे समय से खामोश बैठै इस गुट ने अपनी रफ्तार बढा दी। ऐसे हालातों में भाजपा के वे नेता विचलित है जो समय के साथ दूसरे गुट से जुड गए थे। अब देेखने वाली बात यह होगी कि अचानक सक्रिय हुए इस गुट को आगे कैसा प्रतिसाद मिलेगा।