छिंदवाडा: दिल्ली से लाई जा रही शराब के मामले में पुनीत का मोबाईल कई राज उगल रहा है। सूत्रों के अनुसार मोबाईल से पुलिस को ऐसी जानकारियां और नाम मिले है जिससे पुलिस भी हैरान है। इसमें न केवल शहर के नामचीन चिकित्सकों के नाम शामिल बताए जा रहे है बल्कि कुछ व्यवसायियों के पुत्रों की कुंडली भी पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्दी ही इस मामले में पुलिस बडी कार्रवाई करेगी। दरअसल जो वीआईपी शराब की खेप छिंदवाडा लाई जा रही थी वह इन्हीं लोगों के लिए उपलब्ध कराने की बात सामने आई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी कोई बयान नहीं दिए है लेकिन जिस तरह से जांच चल रही है उसमें चौकाने वाले खुलासे सामने आने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो मोबाईल में कुछ विडियो के भी सामने आने की बात कही जा रही है। पुलिस मोबाईल को सायबर सेल के माध्यम से पूरी पडताल के लिए पहुंचा रही है। यदि ऐसा हुआ तो कई राजफाश हो सकते है। पूरा मामला बडे रैकेट का सामने आने की उम्मीद है। जो नाम सामने आ सकते है वे अभी से चिंता में है। कुछ नामों की जानकारी सामने आ चुकी है और कुछ जांच में है। संभव है कि पुलिस आने वाले समय में इस मामले में और भी बडा खुलासा कर दें। गौरतलब है कि जिस स्तर की शराब की जब्ती की गई है उसका इस्तेमाल जिले का ऐसा वर्ग करता है जो हाई लेवल की पार्टीयों में रुचि रखता है।
- पूरे समूह की जानकारी हाथ लगी
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में पूरा ग्रूप सामने आ रहा है। जो युवा इसमें शामिल बताए जा रहे है उसमें शहर के बडे व्यापारियों के बेटों के नाम है। इसके अलावा तीन अधिकारियों के नामों का भी जिक्र हो रहा है। खबर ये भी सामने आ रही है कि पुनीत जिस तरह की पार्टी के लिए इस शराब का उपयोग करता था वह एक बडे लॉन या फिर सुविधाओं से परिपूर्ण जगह पर होती थी। वहां पर कुछ युवतियां भी शिरकत करती थी। मोबाईल में उनके नंबर भी ट्रेस हो रहे है। पुलिस इस बात की जानकारी खंगाल रही है कि जो लोग इसमें शामिल है उनकी बात कितने बार और कब कब किस संदर्भ में हुई है। बहरहाल मामला बडा है और जिस तरह से जांच चल रही है उसने स्पष्ट कर दिया है कि इसमें व्यापारियों से लेकर अधिकारियों और चिकित्सकाें तक इसके तार जुडे हुए है।