छिंदवाडा: आपने अक्सर लोगों को यमराज से डरते देखा होगा। आप भी डरते होंगे, लेकिन यदि उन्हें बेहतर कार्य के लिए इनाम दिया जाए तो इसे क्या मानेंगे। हालांकि जिस समय यमराज इनाम ले रहे थे उस समय तक उन्होने कितनो को मौत दी है इसका खुलासा नहीं हुआ था। ये कोई कहानी नहीं बल्की हकीकत है। जिले के ग्राम बोहनाखेरी में ऐसा हुआ है। यहां के सचिव ने दर्जनो लोगों की मौत का सर्टिफिकेट बनाकर यह इतिहास रच दिया। हालांकि मामला अभी जांच में है लेकिन बताया जा रहा है कि उसने न केवल प्रमाण पत्र बनाया बल्कि कुछ लोगों की अंत्येष्टि की राशि भी निकाल ली। अब पशासन हैरान है कि आखिर इस कथित यमराज को इनाम कैसे दिला दिया गया। उधर ग्रामीण कलेक्टर और प्रशासन के चक्कर लगा रहे है कि साहब अब हमें जिंदा कर दो। न तो सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और न ही कोई सुविधा। इस बात की खबर लगते ही प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में जांच शुरु कर दि गई। बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीण इलाको में अभी और भी यमराज घूम रहे है जिन्हें जल्दी ही पकड लिया जाएगा। प्रशासन के कान ख्डे कर देने वाले इस मामले ने सचिवों की कार्यशैली पर सवाल खडे कर दिए है। उधर जनप्रतिनिधि भी इससे हैरान है। जानकारों का कहना है कि ऐसे दर्जनों गांव है जहां पर फर्जी तरीके से म्रतकों की संख्या सैकडों मेें हो सकती है। बहरहाल इस तरह के मामले से इन यमराजों के हौसलों का पता चलता है। धरती पर जीते जागते इन यमराजों पर अब प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा आने वाले समय में ही साफ होगा।