छिंदवाडा: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह का जलवा एक बार फिर दिखाई दिया। पोले के दौरान मेला उत्सव समिति ने उन्हें न केवल पूरा सम्मान दिया बल्कि नए समीकरण के संकेत भी दे दिए। पोला मैदान में आयोजन समिति के कर्ताधर्ता और सबसे तेज तर्रार नेता कहे जाने वाले विजय पांडे ने सभी को आमंत्रित किया था। इस दौरान मंच पर वरिष्ठों को पूरा सम्मान दिया गया। सूत्रों का कहना है कि यह सब चौधरी चंद्रभान सिंह के अचानक सक्रिय होने के कारण हुआ है। भाजपा आलाकमान भी उन्हें पूरी तरह सक्रिय करना चाहता है। सूत्रों का कहना है कि जिले में लगातार कमजोर होती स्थिति को लेकर भाजपा आलाकमान चिंता में है और यही वजह है कि पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह को सक्रिय होने के लिए कहा गया है। उनके सक्रिय होते ही कई वरिष्ठ नेताओं ने भी उनका साथ पकड लिया और अब तेज तर्रार युवा नेता भी उनके साथ नजर आने लगे है। इन समीकरणों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है। सूत्रों की माने तो आलाकमान ने चौधरी चंद्रभान सिंह से भाजपा की मैदानी स्थिति को लेकर भी चर्चा की है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आऐंगे।
- चुनाव लडने से किया इंकार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार चौधरी चंद्रभान सिंह ने साफ कर दिया है कि वे विधानसभा छिंदवाडा से चुनाव नहीं लडेंगे। इसके लिए उनसे आलाकमान की चर्चा भी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि वे कुछ नया करेंगे। गौरतलब है कि चौधरी चंद्रभान के समर्थकों की संख्या बहुतायत से है। ऐसे में उनका सक्रिय होना भाजपा आलाकमान के लिए राहत पहुंचाने वाला साबित हो रहा है।