ये क्या? मेट्रो के नक्शे से छिंदवाडा गायब, कहीं बेवजह ही ढोल तो नहीं पीट रहे थे नेताजी, अखबार ने प्रकाशित किया नक्शा

छिंदवाडा: कुछ समय पहले छिंदवाडा में मेट्रो आने वाली है, इसको लेकर यहां के भाजपा नेता इतने उत्साहित हो गए कि उन्होने जमकर प्रचार प्रसार किया। लेकिन हाल ही में एक अखबार ने जो नक्शा मेट्रो की योजना का प्रकाशित किया है उससे साफ है कि छिंदवाडा उसमें है ही नहीं। हालांकि कुछ दिनों पहले मंत्री नीतिन गडकरी का विडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वे छिंदवाडा का जिक्र करते नजर आ रहे थे, लेकिन इस नक्शे ने संशय का माहौल बना दिया। अब सवाल ये खडा हो रहा है कि क्या मेट्रो सही में बन रही या फिर खाली शिगूफा। उधर इस खबर ने नई राजनीतिक चर्चाओं को भी जन्म दे दिया है। ऐसे में शहर में हुए प्रचार प्रसार पर भी सवाल खडे हो रहे है। या तो अखबार ने झूठी खबर छापी या फिर मामला कुछ और, यह खबर को लेकर उत्साहित होने वालों के लिए बडा सवाल ये ही है। सूत्रों का कहना है कि नागपुर से शुरु होने वाली मेट्रो महाराष्ट्र के ही दूसरे जिलों को तो जोडती नजर आ रही है लेकिन छिंदवाडा का नाम इससे गायब है। अब देखना ये है कि आने वाले समय में यहां के नेताजी छिंदवाडा को जुडवा पाते है या फिर इससे जिला अछूता रहेगा।