क्या फिर से रोहना जाएगी शराब दुकान, ग्वालियर से क्या आए है आदेश, आबकारी और प्रशासन के लिए क्यों बनेगा सिरदर्द, कौन कमजोर और कौन मजबूत, चर्चाएं शुरु

छिंदवाडा: जिले की एक शराब दुकान फिर से स्थानांतरित होगी। दरअसल ठेका होने के बाद से विवादों में आई इस शराब दुकान का मामला जबलपुर से ग्वालियर तक पहुंचा और अब वहां से आदेश जारी कर दिए गए। सूत्रों का कहना है कि ये शराब दुकान वापस उसी स्थान पर खुलेगी जहां पर पहले तय किया गया था। क्षेत्र में विवादों के चलते इस दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार रोहना में खोली जाने वाली शराब दुकान को लेकर शुरु से ही विवाद की स्थिति बन गई थी। खबर है कि सिंडिकेट और एक अन्य शराब समूह के बीच इसको लेकर विवाद के हालात बन रहे थे। सूत्रों की मानें तो रोहना में अपना खासा प्रभाव रखने वाले अजय सक्सेना ने ग्रामीणों के समर्थन में उतरकर इस दुकान को खुलवाने से इंकार कर दिया। इसके बाद इसे कलेक्टर के आदेशों के तहत गुरैया और रोहना के बीच में खेत के पास खोलने के आदेश जारी किए गए। मामला जबलपुर से होकर ग्वालियर पहुंचा और वहां से इस आदेश को रद्द कर दिए जाने की खबरें सामने आने लगी। सूत्रों ने बताया कि अब ये दुकान वापस रोहना में ही खोली जाएगी। हालांकि अधिकारियों ने फिलहाल इस बात से इंकार किया है। सूत्रों का ये भी कहना है कि ग्वालियर से आदेश आ जाने के बाद एक बार फिर मामला गरमाने लगा है। आबकारी विभाग भी इस प्रकरण को लेकर सकते में है। खबर है कि मामले में एक या दो दिन में कुछ नया हो सकता है। बहरहाल आदेश क्या है और कहां से आए है इसको लेकर चर्चाओं का माहौल गरमाया हुआ है।