छिंदवाडा: नगर निगम में नए आयुक्त ने आमद दी, उम्मीद थी सब कुछ बेहतर होगा, लेकिन एक माह में जो कुछ सामने आया उससे साफ हो गया कि अब नेताओं को काम के लिए खासा जूझना पडेगा। इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब नए आयुक्त की कार्यशैली पर भाजपा पार्षदों के साथ साथ कांग्रेस पार्षद भी सवाल उठाने लगे। जानकार बतातें है कि हाल ही में स्वच्छता अभियान की एक बैठक में भाजपा के कुछ पार्षद निगम आयुक्त पर उखड पडे, दरअसल वे लगातार उनसे मिलने का समय मांग रहे थे लेकिन उन्होने नहीं दिया जिसका नतीजा ये निकला की पार्षदों ने अपना गुबार बैठक में निकाला। हालांकि बाद में निगम के एक अफसर ने इस बात पर स्पष्टीकरण दे दिया। इतना ही नहीं कांग्रेस पार्षदों में निगमायुक्त को लेकर अंदर ही अंदर लावा धधक रहा है। कांग्रेस पार्षद इस बात खफा है कि उनके काम काज पर ब्रेक लग गया है और उन्हें नजअंदाज किया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि यदि हालात न सुधरे तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले समय में विरोध तेज हो।
- पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद से होगी शिकायत
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पार्षद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ से चर्चा करने की बात कह रहे है। खबर है कि इन पार्षदों ने पूरी शिकायतें तैयार की है जो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ को सौँपी जाएगी। इन पार्षदों की शिकायत है कि नगर निगम का संचालन जिस तरह से किया जा रहा है उससे शहर के निर्माण कार्य ठप हो गए है। गौरतलब है कि दोनों नेताओं का दौरा आगामी दिनों में होने वाला है।
- भाजपा पार्षदों में भी असंतोष
भाजपा के कुछ पार्षदों ने भी आयुक्त की कार्यशैली को लेकर असंतोष जाहिर किया है और इसकी शिकायत भी भोपाल भेजने की बात कही है। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में भाजपा नेताओं के दौरे में यह देखने को मिल सकता है। बहरहाल आयुक्त की कार्यशैली को लेकर