दिल्ली: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के संसद राहुल गांधी ने केंंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर प्रहार किए। उन्होने अदाणी के व्यापार पर सरकार की मेहरबानी को लेकर भी कई सवाल किए। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार इस समय अदानी पर मेहरबान है। एअरपोर्ट पर तीस प्रतिशत अदानी का कब्जा हो चुका है। उन्हें कांट्रेक्ट देने के पहले नियम बदले गए है। हालांकि इस मामले में विपक्ष ने विरोध किया लेकिन राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि उनके पास इसके दस्तावेज है और वे पेश कर देंगे। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि पहले कभी प्रधानमंत्री अदानी के जहाज में घूमते थे लेकिन आज हालात उलटे है अब प्रधानमंत्री अदानी के साथ हवाई जहाज में घूम रहे है। राहुल गांधी ने एलआईसी कीे पैसे अदानी के शेयरों मे लगाए जाने पर भी सवाल खडे किए। राहुल के इन हमलों को लेकर जहां भाजपा के सांसद कुछ देर नारेबाजी करते रहे वहीं कांग्रेस सांसद मेज थपथपाते नजर आए। राहुल गांधी ने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री बांग्लादेश, आस्ट्रलिया और श्रीलंका गए तो वहां अलग अलग क्षेत्रों में अदानी को कांट्रेक्ट दे दिया गया। इस दौरान उन्होने अदानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंधों को लेकर एक पोस्टर भी दिखाया लेकिन इसको लेकर स्पीकर ने नाराजी दिखाई और बाद में पोस्टर हटा दिया गया।
- अचानक दो नंबर पर कैसे आ गए अदानी
राहुल गांधी ने यहां तक कह डाला कि अदानी आठ सालों में अचानक दूसरे नंबर पर कैसे आ गए जबकि वे पहले छै सौ नंबर पर सबसे पीछे हुआ करते थे। इसपर यात्रा के दौरान लोगों ने उनसे पूछा था। राहुल गांधी ने कहा कि इसको लेकर पूरे विश्व में रिसर्च होनी चाहिए कि आखिर ये सब कैसे हो रहा है। राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि अदानी की चार डिफेंस कंपनियां है इसके अलावा 6 एअर पोर्ट पर वे काम कर रहे है। राहुल गांधी के इन सवालों ने साफ कर दिया कि वे किस तरह तैयारी से आए थे।