छिंदवाडा: विधानसभा चुनाव नजदीक है, भाजपा और कांग्रेस में तैयारियां जोरों पर है। इन सबके बावजूद राजनीतिक दल गुटबाजी से जूझ रहे है। भाजपा जिले में गुटबाजी के भयंकर दौर में है। दो फाड की स्थिति साफ नजर आने लगी है। वरिष्ठ नेताओं के बीच संगठन से सामंजस्य को लेकर सवाल खडे होने लगे है। कुछ समय पहले छिंदवाडा लोकसभा और फिर चौरई विधानसभा के लिए सामने आने वाले चौधरी चंद्रभान के नाम को लेकर नई चर्चा शुरु हो गई है। जानकारों के अनुसार वे एक बार फिर चौरई का रुख कर रहे है। इससे पंडित जी की मुश्किलें बढेगी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। कहा तो ये भी जा रहा है कि चौधरी चंद्रभान सिंह ने इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान से चर्चा भी कर ली है, हालांकि अभी दिल्ली दूर है लेकिन चंद्रभान सिंह के पैतरों से सभी वाकिफ है। ऐसे में पंडित जी के समर्थकों ने लॉबिंग शुरु कर दी है। सूत्रों की माने तो चंद्रभान सिंह हाल ही मे चौरई भी स्वाभिमान यात्रा में पहुंचे थे जहां पर मंच से ही पंडित जी ने कटाक्ष किया था जिसके बाद गुटबाजी और तेज हो गई। इन हालातों में केंद्र और भोपाल से आए भाजपा के नेताओं की चिंता भी दिखाई दी थी। खबर ये भी है कि इसकी रिपोर्ट भी आलाकमान को भेजी गई है। अब देखना ये है कि ऐसे हालातों में क्या फैसला होता है।
- नेताजी के पीछे लगे भाउ
भाजपा संगठन के नेताजी के पीछे इन दिनों भाउ लगे हुए है। दरअसल पहले ये कहा जा रहा था कि नेताजी छिंदवाडा विधानसभा से चुनाव लडेंगे, इसके बाद भाउ सक्रिय हुए और उन्होने अपने बर्थडे पर साफ कर दिया कि दावेदार तो वे भी है। अब एक नई चर्चा शुरु हुई कि नेताजी ने लोकसभा चुनाव लडने का मन बना लिया है, इन चर्चाओं के बीच भाउ ने भी अपना दावा लोकसभा के लिए ठोंक दिया। तैयारी भी शुरु कर दि। ऐसी स्थिति में साफ है कि भाउ ने भाजपा नेताओं की मुश्किलें बढा दी है। समाज में भाउ के बढते रुतबे को देखते हुए भाजपा के नेता भी ये कयास लगा रहे कि भाउ की नाराजी का असर कहीं लोकसभा और विधानसभा पर न पड जाए।