दुबई का दलाल जिले में बांट रहा सट्टा आईडी, आईपीएल में जमकर हो रहा कारोबार, फोन पर चल रहा व्यापार, एल के फिर निशाने पर

छिंदवाडा: जिले में आईपीएल सट्टा जोरों पर है। हालांकि पुलिस ने कुछ स्थानों पर दबिश देकर सटोरियों को पकडा है लेकिन इससे सट्टा बाजार पर कोई खास फर्क नहीं पडा है। दरअसल पूरा मामला हाईटेक हो चुका है। अब न तो लैप टॉप लेकर बैठने की आवश्यकता पड रही है और न ही कोई विशेष स्थान की जरुरत है जहां पर बैठकर सट्टा खिलाया जा सकें। सूत्रों की मानें तो अब केवल आईडी बांटकर काम चलाया जा रहा है। आईडी बांटने वाला सट्टा खेलने वालों की गारंटी होता है और वह खेलने वालों की क्षमता को देखकर आईडी देता है। जानकारों की मानें तो जिले में हजारों आईडी बांटी जा चुकी है। खबर ये भी है कि इस पूरे व्यापार के तार दुबई से जुडे है और इसे चलाने वाला जिले का ही है। जो व्यापारी इससे सीधा जुडा है उसे आईडी बांटने के लिए अधिक्रत किया गया है और इसके एवज में उसे बाकायदा वसूली करनी हाेती है, इतना ही नहीं उसे मोटा कमीशन भी दिया जाता है। ये व्यक्ति कौन है इसको लेकर पुलिस के अफसर तलाश कर रहे है।

  • एल के पर शक की सुई

जानकारों का कहना है कि इस मामले में शक की सुई एल के के नाम से पहचाना जाने वाला सट्टा कारोबारी पर घूम रही है। सूत्रों ने बताया कि यदि मामले में सूक्ष्म जांच हो जाए तो सब कुछ सामने आ सकता है। खबर ये भी है कि इस पूरे कारोबार को एल के ही संचालित कर रहा है। पुलिस के अधिकारी इस मामले में इसलिए भी कुछ नहीं कर पा रहे है क्योंकि इसमें तकनीकी दिक्कतें है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर सायबर एक्सपर्ट से जानकारी ली जा रही है। एल के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि आईपीएल के चलते उसने अभी तक खासी रकम बना ली है। बहरहाल पुलिस इस मामले में कितना कामयाब होगी कहना मुश्किल है लेकिन थोडी मशक्क्त हुई तो बडी सफलता पुलिस को मिल सकती है।