नकुलजी ने दिखाया जलवा, सुनील का भाजपा नेताओं को आईना, दीपक बोले गाली मैं भी दे सकता हूं

छिंदवाडा: कांग्रेस नेताओं ने आज बस स्टैंड में अपना जलवा दिखाया तो लगा मानों सब कुछ बदलने को तैयार है। नकुलनाथजी के नेत्रत्व में किसानों की समस्या और महंगाई को लेकर हुए इस आंदोलन ने न केवल सत्ता के सामने चुनौती पेश कर दी बल्कि यह भी तय कर दिया कि अब कांग्रेस भी आक्रामक रवैया अपनाने को तैयार है। चलिए अब बात करते है मंच पर चले भाषणबाजी के दौर की जहां एक एक करके विधायक अपनी अपनी बाते रख रहे थे। सभी ने समस्याओं पर प्रकाश डाला, जरुरी भी था, अवसर जो ऐसा था, लेकिन विधायक सुनील उईके ने जो कुछ बोला वह वाकई तीखा और यह बताने के लिए काफी था की राजनीति में जो गंदगी सामने आ रही है उसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायकजी ने भाजपा के जिलाध्यक्ष पर जमकर प्रहार किए और बता दिया की बीते दिनों जो कुछ आपत्तिजनक भाषा में उन्होने फेसबुक में लिखा था उसका जवाब भी दिया जा सकता है। सुनील उईके के इस भाषण को लेकर लोगों ने जमकर तालिया भी बजाई। दरअसल भाजपा नेता की इस हरकत पर कांग्रेस में जिलाध्यक्ष को छोडकर कोई भी नेता इस कदर कभी हमलावर नहीं हुआ था। सुनील उईके ने जमीन मामले से लेकर तमाम पहलुओं को उजागर करके यह बता दिया कि अब आगे ऐसा हुआ तो उनका रुख क्या होगा?

  • दीपक ने कहा गाली मैं भी देना जानता हूं

काफी समय बाद पूर्व विधायक दीपक सक्सेना भाजपा के जिलाध्यक्ष पर कुछ हद तक हमलावर नजर आए। आना भी स्वाभाविक था, नकुलजी सामने थे और सभा बडी थी, सभी इस सोच में थे कि जिले के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पर इस तरह की भाषा का उपयाेग करने वाले नेताओं को भला दीपक सक्सेना कैसे छोड सकते है। उन्होने मंच से स्वष्ट कह दिया कि गाली देना वे भी जानते है, इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। नेताओं को अपना और कमलनाथजी का कद देखना चाहिए। बहरहाल इस आयोजन ने कई संदेश दे दिए। महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर लोग किस कदर नाराज है आंदोलन की भीड देखकर नजर आया। इस आयोजन को लेकर अब भाजपा के नेता चिता में है। देखना ये दिलचस्प होगा कि भाजपा का आगे क्या कदम होगा।