- शहर में जमीन के खेल में पैसों का बोलबाला
छिंदवाडा: इन दिनों टाउन एंड कंट्री विभाग में जो चल रहा है वह बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल यहां की कहावत है कि यदि पैसा है तो आप भूल जाईए मास्टर प्लान को और जो चाहे करवा लिजिए। ग्रीन लैंड की जमीन जादू से आपको यलो लैंड में परिवर्तित करके दे दी जाएगी। लेकिन जादूगर को लंबी चौडी रकम चुकानी होगी। शहर के बीच में यानी पंजाब लॉन के पीछे भी ऐसा ही जादू पिछले कुछ समय पहले हुआ। ग्रीन लैंड की जमीन ऐसे यलाे हो गई जैसे टाउन एंड कंट्री विभाग के पास सरकार ने पावर दे दिए हो। लेकिन अब मामला गले की फांस बन गया। जो दस्तावेज हमारे पास उपलब्ध है हैरान कर देते है। दस्तावेज बताते है कि सरकार के मास्टर प्लान को खुली चुनौती सरकारी विभाग यानी टाउन एंड कंट्री ने ही दे दी। तकरीबन दस एकड की इस जमीन में अब कॉलोनी काटी जा रही है। नामचीन लोगों को प्लाट बेहद महंगे दाम पर दिए गए है। सूत्रों का कहना हे कि इस पूरे खेल में करोडो की राशि खर्च की गई है, राशि किसको किसको दी गई, जल्दी ही इसकी जानकारी सार्वजनिक होगी। हैरानी वाली बात यह भी है कि भोपाल के अफसर भी इस मामले को लेकर सकते में है, आखिर यहां हो क्या रहा? इस पूरे मामले में गोलू नाम का शख्स चर्चाओं में है जिसने पूरी डील की। अब मामले में टाउन एंड कंट्री विभाग के अफसर बगले झांक रहे है। चर्चा तो ये भी है कि ये पूरे कारनामे पूर्व में पदस्थ अफसर ने किए है, अब इस मामले में नए अफसर नोटिस जारी करने की बात कह रहे है। कहा ये भी जा रहा है कि भोपाल के अफसरों ने जल्दी ही ऐसे मामलों की जानकारी भेजने के लिए कहा है जिसपर कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
- नगर निगम घू रहा यलो करवाने के लिए
आपको ये जानकार आश्चर्य होगा की नगर निगम की जद में आने वाली ग्रीन लैंड की जमीन को यलो करवाने के लिए अधिकारी लंबे समय से चक्कर लगा रहे है, इतना ही नहीं लगातार पत्राचार भी किया जा रहा है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा। उधर गोलू के लिए ये कारनामा बेहद आसान है। नगर निगम को भी चाहिए की वो ऐसे ही किसी जादूगर को पकडे जो आसानी से इस काम को अंजाम दे सकें।