छिंदवाडा: भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह छिंदवाडा आए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के चार दिनों के दौरे के तुरंत बाद छिंदवाडा आए मंत्रीजी को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। उनका कार्यक्रम जारी हुआ। लेकिन एक दिन बाद संशोधित कार्यक्रम ने कई सवालों को जन्म दे दिया। दरअसल जो कार्यक्रम पहले जारी हुआ था उसमें राणा लॉन का कार्यक्रम रखा गया था लेकिन संशोधित कार्यक्रम से वह हटा दिया गया। ये कैसे हुआ अब इसका जवाब तलाशा जा रहा है। सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार भाजपा की गुटबाजी को इससे जोडकर देखा जा रहा है। मंत्रीजी का राणा लॉन का समय पूरी तरह खाली रखा गया है। जानकारों की मानें तो राणा लॉन भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष का है और वहां पर उनके समर्थकों की मौजूदगी रहने वाली थी लेकिन वे संगठन से इतर दूसरे गुट के माने जाते है जिसके चलते इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इसको लेकर अभी पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन कयासों में ये कहा जा रहा है कि जिले में दो फाड हो चुकी भाजपा एक होने को तैयार ही नहीं।
- प्रभारी मंत्री का छलका दर्द
पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने भाजपा की गुटबाजी को लेकर दुख जाहिर किया है। ये दुख भाजपा की एक बैठक में भी नजर आया। बताया जा रहा है कि कमल पटेल ने कहा है कि यदि भाजपा एक साथ होकर लडती तो ये हालत नहीं होती। खबर है कि इसकी पूरी जानकारी उन्होने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को दी है लेकिन फिलहाल इसका कोई हल निकले नजर नहीं आ रहा।